मीडिया से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग BJP के लिए वोट चोरी करवा रहा है। राहुल गांधी ने इसके सबूत होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि हम ये सबूत सबके सामने रखेंगे। इससे पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।
मध्यप्रदेश में भी वोट चोरी
राहुल गांधी ने खासतौर पर मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया। गौरतलब है कि प्रदेश में सन 2023 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बुरी हार हुई थी। इसपर राहुल गांधी ने कहा- हमें मध्यप्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था। चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई। इस जांच में 6 महीने लगे और जो हमें मिला है- वो Atom Bomb है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार अफसरों को भी चेताया। ऐसे कर्मचारियों को देशद्रोही करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। रिटायर हो चुके अफसरों को भी तलाश लेंगे।