scriptपाकिस्तान के खिलाफ अब क्या करेगी भारतीय सेना! दो मंत्रियों के इन बयानों ने दिए दुश्मन की तबाही के संकेत | Prahlad Patel Kailash Vijayvargiya's statement on military action on Pakistan | Patrika News
भोपाल

पाकिस्तान के खिलाफ अब क्या करेगी भारतीय सेना! दो मंत्रियों के इन बयानों ने दिए दुश्मन की तबाही के संकेत

Operation Sindoor- एमपी के दो मंत्रियों ने पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर जो बयान दिए हैं, उससे स्पष्ट है कि देश की सेना अब रुकनेवाली नहीं है।

भोपालMay 08, 2025 / 03:37 pm

deepak deewan

Prahlad Patel Kailash Vijayvargiya's statement on military action on Pakistan

Prahlad Patel Kailash Vijayvargiya

Operation Sindoor – भारत ने 6 मई की रात पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुई आतंकी वारदात का बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए। इसके बाद ही देशभर में जश्न मनाने का सिलसिला शुरु हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब भारतीय सेना, पाकिस्तान के खिलाफ और क्या कदम उठा सकती है। एमपी के दो मंत्रियों ने पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर जो बयान दिए हैं, उससे स्पष्ट है कि देश की सेना अब रुकनेवाली नहीं है।
बुधवार को एयर स्ट्राइक की खबर सामने आई और अब रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद कर देने की सूचना दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर एयर डिफेंस राडारों और प्रणाली को निशाना बनाया। बुधवार को देर रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए यह बड़ी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

यह भी पढ़ें

संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 4 से 6 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किया आदेश

सेना अब चुप नहीं बैठेगी, यह बात पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री भी बोल रहे हैं। एमपी के मंत्रियों के बयान भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि भारतीय सेना पाकिस्तान को अब यूं ही नहीं छोड़नेवाली।

पाकिस्तान की तबाही की आशंका बलवती

ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जो कहा ​उससे पाकिस्तान की तबाही की आशंका बलवती हो गई है। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में उन्होंने पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई को लेकर शायराना अंदाज में चेताया। प्रहलाद पटेल ने कहा—
इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या,
आगे-आगे देखिए होता है क्या

आतंकी सरगना मसूद को भी दहला दिया

इससे पहले पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी गीत की पंक्तियां सुनाई और आतंकी सरगना अजहर मसूद को भी दहला दिया। उन्होंने इंदौर में कहा-‘दिलबर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम’। मीडिया ने जब कैलाश विजयवर्गीय से आतंकी सरगना अजहर मसूद के बयान की चर्चा की तो उन्होंने कहा कि समय आने पर उसको भी मार देंगे…

Hindi News / Bhopal / पाकिस्तान के खिलाफ अब क्या करेगी भारतीय सेना! दो मंत्रियों के इन बयानों ने दिए दुश्मन की तबाही के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो