scriptभारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान से व्यापार खत्म, सूखे मेवे के दाम आसमान पर | Bharat Pak Tanav Trade ends amid Indo Pak tension prices of Afghani dry fruits skyrocket | Patrika News
ग्वालियर

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान से व्यापार खत्म, सूखे मेवे के दाम आसमान पर

Bharat Pak Tanav: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार भी खत्म कर दिया गया. जिसके बाद सूखए मेवों के दामों में भारी उछाल आया है। ये मेवे अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए भारत की अटारी बॉर्डर से यहां पहुंचाए जाते थे।

ग्वालियरMay 06, 2025 / 10:11 am

Sanjana Kumar

Bharat Pak Tanav

Bharat Pak Tanav का असर अटारी बॉर्डर बंद की। अब महंगे हुए अफगानी मेवे..

Bharat Pak Tanav: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार खत्म होने के साथ सूखे मेवों के दामों में उछाल आया है। व्यापार के साथ ही दोनों देशों ने अपने बॉर्डर भी बंद कर दिए हैं। इसके चलते अफगानिस्तान से पाकिस्तान होकर आने वाले सूखे मेवे (कागजी बादाम, मुनक्का, पिस्ता) के दाम बढ़ने लगे हैं। कारोबारी विवेक जैन और विपुल वाधवानी ने बताया कि दो दिनों में ही ड्राय फ्रूट्स के दामों में 50-100 रुपए तक तेजी देखने को मिली है।

पाक से 3 मिलियन डॉलर का आयात

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक ने व्यापार पर कई बैन लगाए थे, लेकिन कुछ आवश्यक वस्तुओं का लेन-देन ज्यादातर तीसरे देशों जैसे दुबई या सिंगापुर के रास्ते होता रहा। साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात किया था, जबकि 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

ड्रॉयफ्रूट्स के थोक दाम

मेवा- पहले – अब

गुड़बंदी बादाम – 1060 – 1080

अफगानी कागजी बादाम 1350 1400

मुनक्का 880 1000

बारीक पिशोरी पिस्ता 2650 2700

छुआरे 300 350

(नोट: सभी दाम रुपए प्रति किलो में)

पुलवामा हमले के बाद फिर सेंधा नमक भी महंगा

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से लाहौरी (सेंधा) नमक की आवक पाकिस्तान से होती है। फिलहाल ये आवक पूरी तरह बंद है। सेंधा नमक के थोक कारोबारी पारस जैन ने बताया, सेंधा नमक का स्टॉक है, लेकिन जल्द कोई हल नहीं निकला तो दाम 50 से बढ़कर 100 रुपए किलो हो सकते हैं। इससे पहले 2019 के पुलवामा हमले के बाद भी व्यापारिक संबंध बिगड़ने पर सेंधा नमक के दाम 90 रुपए किलो तक पहुंचे थे।

Hindi News / Gwalior / भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान से व्यापार खत्म, सूखे मेवे के दाम आसमान पर

ट्रेंडिंग वीडियो