script‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ हुआ तो होगी राशन की किल्लत…जानें क्या है सच्चाई | India-Pakistan War There will be no shortage of consumer goods | Patrika News
भोपाल

‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ हुआ तो होगी राशन की किल्लत…जानें क्या है सच्चाई

MP News: व्यापारियों का कहना है कि शहरवासी फर्जी मैसेज से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों को इग्नोर करें।

भोपालMay 08, 2025 / 11:00 am

Astha Awasthi

MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के बीच एमपी में भोपाल शहर के व्यापारियों का कहना है कि शहरवासी अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों को इग्नोर करें। डेली नीड्स की वस्तुओं की जमाखोरी से बचें। व्यापारियों का कहना है कि यदि महीनों तक दुश्मन से लड़ना पड़े तो किसी भी वस्तु का संकट नहीं होगा। पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण के साथ ही दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भरपूर स्टॉक है।

खाद्यान्न का महीनों का स्टॉक

एमपी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि महंगाई कम होने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरें घटा रहा है। जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है। उद्योगों में मैन्यूफैक्चरिंग, प्रोडक्शन हाई पर है।
खाद्यान्न का महीनों का स्टॉक है। इसलिए चिंता की बात नहीं है। जिला आपूर्ति नियंत्रक अजित कुमार कुजूर ने कहा किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें: अलर्ट मोड पर रहेंगे अस्पताल, सभी अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

पाक होगा दाने-दाने को मोहताज

भुखमरी की कगार पर चल रहे पाकिस्तान की जनता दाने-दाने को मोहताज हो जाएगी। एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप के वाइस प्रेसीडेंट नरेन्द्र सोनी ने कहा कि अनाज सहित किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं है।

Hindi News / Bhopal / ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ हुआ तो होगी राशन की किल्लत…जानें क्या है सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो