scriptपीएम मोदी को सीएम मोहन यादव ने दिया न्योता, अक्टूबर में देंगे दो बड़ी सौगात | PM Modi Will cone to MP Bhopal Metro pm Mitra Park Inauguration Soon | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी को सीएम मोहन यादव ने दिया न्योता, अक्टूबर में देंगे दो बड़ी सौगात

MP News: पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव, दिल्ली जाकर दिया न्योता, बीएसएल ग्लोबल आउटरिच समिट 2025 में उद्योगपतियों से किया संवाद…

भोपालAug 01, 2025 / 11:14 am

Sanjana Kumar

PM will come to MP

PM will come to MP: पीएम से मिले सीएम मोहन यादव एमपी आएंगे नरेंद्र मोदी.

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने न भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) और धार में बनाए जा रहे पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park) के लोकार्पण (Inauguration) का न्योता दिया। उन्होंने मप्र में निवेश लाने के प्रयासों की भी जानकारी दी। सब ठीक रहा तो अक्टूबर में दोनों सौगात प्रदेश को मिलेंगी।
इस बीच सीएम ने भारत मंडपम में बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट -2025 में उद्योगपतियों से संवाद भी किया। कहा, टेक्सटाइल उद्योगों का मप्र में स्वागत है। उन्होंने बांग्लादेश से खरीदी करने वाले 9 दिग्गजों को मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया। माना जा रहा है, उनके निवेश से मप्र में बड़े ब्रांड की एंट्री होगी।

राउंड टेबल पर मीटिंग

सीएम ने राउंड-टेबल मीटिंग में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के दिग्गजों से कहा, एक बार बार मध्य प्रदेश आएं। बताइए, क्या चाहिए। सरकार पूरी मदद देगी। हमने व्यापार में बाधा बनने वाले 42 कानूनों को ख्त्म किया। हमारा दावा है, एक बार जो मप्र आता है, यहीं का हो जाता है।

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी को सीएम मोहन यादव ने दिया न्योता, अक्टूबर में देंगे दो बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो