युवा डॉक्टरों के लिए यंग अचीवर कैटेगरी
मेडेक्स 2025(Patrika Medex 2025) के लिए शहर के 100 से अधिक चिकित्सकों ने पंजीकरण करवाया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री और वाणिज्यिक कर वित्त योजना, आर्थिक और साख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल होंगे। मेडेक्स 2025 में युवा डॉक्टरों के लिए अलग से यंग अचीवर कैटेगरी रखी गई है। इसमें 40 वर्ष से कम आयु के चिकित्सकों का चयन किया गया है। इसी तरह लीजेंडरी कैटेगरी में ऐसे डॉक्टर का चयन किया गया है, जिन्होंने पूरी ईमानदारी, निष्ठा प्राथमिकता के साथ 30 वर्ष से अधिक समय तक चिकित्सा कार्य जारी रखा है।
जूरी ने चिकित्सकों का किया चयन
इसके अलावा एक्सीलेंस डॉक्टरों की कैटेगरी में विशेषज्ञता के आधार पर चयन हुआ है। चिकित्सकों की योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर विशिष्ट जूरी ने प्रविष्टियों में से योग्य चिकित्सकों को पुरस्कार के लिए चयनित किया है।