युवाओं को रोजगार
इस तरह होगी कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहां लगभग 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री उनसे संवाद करेंगे और उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण भी करेंगे।उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव सुधाव साझा करेंगे
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह इस अवसर पर राज्य में निवेशकों के लिए बनाई गई सुविधाओं जैसे प्लग एंड प्ले मॉडल, त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया और लॉजिस्टिक्स पर जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, मौजूद उद्यमी अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे। टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की 5 बड़ी इकाइयां इस दिन भूमिपूजन के माध्यम से नई शुरुआत करेंगी। ये सभी इकाइयां 12.88 हेक्टेयर भूमि में स्थापित होंगी और कुल 1500 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।कंपनी कितना निवेश कर, कितने रोजगार देगी?
-इंडो एकॉर्ड अप्पैरल्स: 125 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 500 लोगों को नौकरी देगी।-एसेड्स प्राइवेट लिमिटेड: 106 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 100 लोगों को नौकरी देगी।
-सिनाई हेल्थकेयर: 100 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 200 लोगों को नौकरी देगी।
-समर्थ एग्रीटेक: 50 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 200 लोगों को नौकरी देगी।
-गोकलदास एक्सपोर्ट्स: 25 करोड़ निवेश करेगी, जबकि कंपनी 500 लोगों को नौकरी देगी।