नये निर्देश के बाद अब क्या?
एक्सपर्ट बताते हैं कि 31 मार्च 2024 को 5.49 लाख अपील पेंडिंग थी जबकि, 31 मार्च 25 को 5.39 लाख अपील्स पेंडिंग थी। इसे आयकर इतिहास में पहली बार पेंडिंग अपील्स घटना बताया जा रहा है। नए निर्देशों के तहत एक अक्टूबर 2020 से पुरानी सभी अपील्स जिनमें, डिस्प्यूटेड डिमांड 25 लाख से कम है, वे अपील्स फेसलेस से जेसीआईटी अपील्स को ट्रांसफर की जाएंगी। धारा 154 के रेक्टिफिकेशन ऑर्डर्स के खिलाफ अपील्स को भी फेसलेस से जेसीआईटी के पास ट्रांसफर किया जाएगा। एक अक्टूबर 2020, से पुरानी अपील्स के डिस्पोजल पर एक्स्ट्रा पॉइंट दिए जाएंगे। वर्षों बाद भी जारी नहीं किया पहला नोटिस
आयकर में बहुत बड़ी संख्या में अपीलें लंबित है। कुछ अपीलों में तो वर्षों बाद भी पहला नोटिस जारी नहीं हुआ है। –
मृदुल आर्य, अध्यक्ष, टैक्स ला बार एसोसिएशन (Tax Law Bar Association),
भोपाल