scriptमंत्री विजय शाह के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, सरकार को जारी किया नोटिस | National Human Rights Commission took cognizance of Minister Vijay Shah case issued notice to mp government | Patrika News
भोपाल

मंत्री विजय शाह के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, सरकार को जारी किया नोटिस

Minister Vijay Shah Case : मंत्री विजय शाह द्वारा सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने सरकार को नोटिस जारी किया है।

भोपालMay 17, 2025 / 08:52 am

Faiz

Minister Vijay Shah Case
Minister Vijay Shah Case : भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष हमलावर होते हुए सरकार पर मंत्री को बचाने का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शाह की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंत्री विजय शाह द्वारा दिए बयान से जुड़े मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने मामला दर्ज करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि, राजस्थान के एक नेता चर्मेश शर्मा ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की थी। इधर, मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 मई को सुनवाई होनी है। मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है।
यह भी पढ़ें- एमपी की बिजली गुजरात और छत्तीसगढ़ से दोगुनी महंगी, उपभोक्ता परेशान

सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया केविएट

हाईकोर्ट की ओर से अधिवक्ता जय ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट लगाया है। केविएट में कहा गया है कि, फैसले से पहले हाईकोर्ट का पक्ष भी सुना जाए। इंटरवीनर के रूप में सीनियर एडवोकेट कपिल सिंबल ने तुरंत सुनवाई की मांग रखी है।

Hindi News / Bhopal / मंत्री विजय शाह के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, सरकार को जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो