script7 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | mp weather Heavy rainfall expected till July 7 red alert issued in several districts, warns imd | Patrika News
भोपाल

7 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP Weather: मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

भोपालJul 01, 2025 / 08:32 pm

Himanshu Singh

imd alert

फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में जुलाई महीने की शुरुआत होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है। राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश बालाघाट में पौन 2 इंच हुई। सीधी में सवा इंच, श्योपुर-सिवनी में 1 इंच, बैतूल, शिवपुरी और मंडला में करीब पौन इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के कई जिलों अतिभारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।



इन जिलों अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट


मौसम विभाग के द्वारा भिंड, मुरैना, निवाड़ी जिलों में अत्याधिक भारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे ही रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास,अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, पांढुर्णा भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, नरसिंहपुर, मैहर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


यहां भी हुई बारिश


रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, मऊगंज, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर, रायसेन, जबलपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, सीहोर समेत कई जिलों भारी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, एक ट्रफ लाइन सिंगरौली इलाके को छूते हुए गुजर रही है।

यूपी से टूटा संपर्क

श्योपुर जिले के विजयपुर से यूपी के आगरा जाने रास्ते पर क्वारी नदी का पानी आ गया है। जिसके कारण रास्ता बंद हो गया। इसके चलते आगरा, अर्रोद, बेनीपुरा, बरोदा, धामनी सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

Hindi News / Bhopal / 7 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो