scriptनेताओं का गेटअप नहीं, जिंदगी के सबसे बड़े दिन साधारण से कपड़ों में आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल | BJP state president Hemant Khandelwal came in simple clothes on the biggest day of his life | Patrika News
भोपाल

नेताओं का गेटअप नहीं, जिंदगी के सबसे बड़े दिन साधारण से कपड़ों में आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

Hemant Khandelwal- जिंदगी के इस सबसे बड़े दिन वे बेहद सामान्य सी ड्रेस में पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।

भोपालJul 01, 2025 / 08:17 pm

deepak deewan

BJP state president Hemant Khandelwal came in simple clothes on the biggest day of his life

BJP state president Hemant Khandelwal came in simple clothes on the biggest day of his life- image social media

Hemant Khandelwal- मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान अब बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल संभालेंगे। उन्हें वीडी शर्मा के स्थान पर नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। पद के लिए चुनाव में उनका सिंगल नामांकन जमा हुआ। इसी के साथ हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध रूप से बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष चुन लिए गए हालांकि इसका औपचारिक ऐलान 2 जुलाई को किया जाएगा। वे जिलाध्यक्ष से लेकर पार्टी के कोषाध्यक्ष तक का सफर तय कर चुके हैं और विधायक व सांसद भी रहे। अब हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश में संगठन के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिंदगी के इस सबसे बड़े दिन वे बेहद सामान्य सी ड्रेस में पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
मध्यप्रदेश बीजेपी के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के स्थान पर नए अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता सहमत थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही रायशुमारी कर उनके नाम पर सहमति बना ली थी। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो चुका था।

सफेद शर्ट और काला पेंट पहनकर आए

मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने दोपहर में सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। बाद में वे बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। हेमंत खंडेलवाल यहां बेहद साधारण से कपड़े पहनकर आए। नेताओं के पारंपरिक जेकेट-कुर्ता-पायजामा की बजाए वे सफेद शर्ट और काला पेंट पहनकर आए और अपना नामांकन जमा किया।

प्राय: आम आदमी की तरह शर्ट पेंट में ही नजर आते हैं

दरअसल हेमंत खंडेलवाल को नेताओं का गेटअप ज्यादा पसंद नहीं है। वे प्राय: आम आदमी की तरह शर्ट पेंट में ही नजर आते हैं। सरकारी कार्यक्रमों या पार्टी बैठकों में भी सार्वजनिक रूप से उन्हें शर्ट पेंट में ही ज्यादा देखा जाता है।

Hindi News / Bhopal / नेताओं का गेटअप नहीं, जिंदगी के सबसे बड़े दिन साधारण से कपड़ों में आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

ट्रेंडिंग वीडियो