मध्यप्रदेश बीजेपी के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के स्थान पर नए अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता सहमत थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही रायशुमारी कर उनके नाम पर सहमति बना ली थी। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो चुका था।
सफेद शर्ट और काला पेंट पहनकर आए
मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने दोपहर में सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। बाद में वे बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। हेमंत खंडेलवाल यहां बेहद साधारण से कपड़े पहनकर आए। नेताओं के पारंपरिक जेकेट-कुर्ता-पायजामा की बजाए वे सफेद शर्ट और काला पेंट पहनकर आए और अपना नामांकन जमा किया।
प्राय: आम आदमी की तरह शर्ट पेंट में ही नजर आते हैं
दरअसल हेमंत खंडेलवाल को नेताओं का गेटअप ज्यादा पसंद नहीं है। वे प्राय: आम आदमी की तरह शर्ट पेंट में ही नजर आते हैं। सरकारी कार्यक्रमों या पार्टी बैठकों में भी सार्वजनिक रूप से उन्हें शर्ट पेंट में ही ज्यादा देखा जाता है।