ये भी पढ़े-
अति भारी बारिश का अलर्ट… 29 जून से 2 जुलाई तक इन जिलों में तांडव मचाएगी बारिश सोमवार को ऐसा था मौसम
सोमवार को दिनभर बूंदाबांदी होती रही। अधिकतम तापमान 30.4 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले यह 27.4 व 22.2 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 3 व रात के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दिन में 2 मिमी बारिश हुई। 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।
आज इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
2 जुलाई को अति भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जुलाई को नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है।