बच्चों की पढ़ाई पर भारी पड़ रहा अटेंडेंस सिस्टम
भोपाल. प्रदेशभर के स्कूलों में अटेन्डेंस सिस्टम बच्चों की पढ़ाई पर भारी है। स्कूल में पहुंचते ही शिक्षकों को कक्षा की बजाय नेटवर्क खोजना पड़ा। ऐप लॉगिन नहीं हुए, जिसका असर कक्षाओं पर पड़ा। बुधवार को राजधानी भोपाल समेत आसपास के कई स्कूलों में यह समस्या आई । प्रदेश के दस हजार शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगी। यह शिक्षकों की कुछ संख्या का मात्र तीन प्रतिशत है। बाकी गैर हाजिर हो गए हैं।
1 जुलाई से ई-अटेंडेंस अनिवार्य, 1 जुलाई से ही पोर्टल ठप
प्रदेश में साढ़े तीन लाख शिक्षक हैं। एक जुलाई से ई अटेन्डेंस अनिवार्य हो चुकी है। हमारे शिक्षक ऐप के माध्यम से शिक्षक हाजिरी लगा रहे हैं। यह फेस रीडिंग सहित जीपीएस सिस्टम से जुड़ा है। बुधवार को बादलों का असर शिक्षकों की हाजिरी पर हुआ। स्कूलों में नेटवर्क नहीं मिला। मामले में कई शिकायतें हुई हैं।
पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन घटी हाजिरी
पहले दिन 19 हजार ने हाजिरी लगाई थी जबकि बुधवार को यह घटकर 10 हजार हो गई। नियमों के हिसाब से गैर हाजिरी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में अनुपिस्थति के मामले होने से अब सवाल है कि क्या इतनी बड़ी संख्या पर विभाग के नियम लागू होंगे। शिक्षक संगठन ट्रायल के दौरान से ही इसका विरोध कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में हाजिरी
– 94 हजार स्कूल -3.5 लाख प्रदेश में कुल शिक्षक – 88127 ने डाउनलोड किया ऐप – सिर्फ 10471 ही लगा पाए हाजिरी
ये भी पढ़ें: आदिवासी युवक के साथ फिर हैवानियत, मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब पिलाने की कोशिश-VIDEO