scriptसैलेरी कटने के डर से पेड़ पर चढ़े, स्कूल के बाहर घूम रहे शिक्षक, नहीं लग पा रही ऑनलाइन अटेंडेंस | MP Teachers in trouble fear of salary cut due to online Attendance system | Patrika News
भोपाल

सैलेरी कटने के डर से पेड़ पर चढ़े, स्कूल के बाहर घूम रहे शिक्षक, नहीं लग पा रही ऑनलाइन अटेंडेंस

MP News: पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे एक शिक्षक की ये तस्वीर शिक्षकों की दयनीय हालत की ओर इशारा कर रही है, कि किस तरह उन्हें सरकारी व्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, ऑनलाइन हाजरी की अनिवार्यता से ज्यादातर शिक्षकों का यही हाल है, मुसीबत बड़ी है क्योंकि सामने सैलेरी कटने की टेंशन खड़ी है….

भोपालJul 03, 2025 / 01:15 pm

Sanjana Kumar

MP Teachers in Trouble due to E Attendance online Attendance

MP Teachers in Trouble due to E Attendance: ऑनलाइन हाजरी नहीं लग रही, तो पेड़ पर चढ़कर ढूंढ़ा नेटवर्क और भेज दी स्कूल आने की फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News of Online Attendance in Government School: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हाजिरी ऑनलाइन दर्ज करनी है, लेकिन एक जुलाई से पोर्टल ठप है। इस वजह से जिले के 1039 सरकारी स्कूलों के करीब 3839 शिक्षक बुधवार को दूसरे दिन भी हाजिरी नहीं लगा पाए। ऐसे में शिक्षक स्कूल से फोटो खींचकर अधिकारियों को भेज रहे हैं। पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे ये एक शिक्षक की ये तस्वीर शिक्षकों की दयनीय हालत की ओर इशारा कर रही है, कि किस तरह उन्हें सरकारी व्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसमें अड़चन आ रही है नेटवर्क की। दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल नहीं मिलने से शिक्षक छत या पेड़ पर चढ़कर फोटो भेज रहे हैं। ये केवल एक मामला नहीं है, एमपी के ज्यादातर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का यही हाल है। ये वे सरकारी स्कूल हैं, जो शहर से दूर गांवों में हैं। या फिर कमजोर नेटवर्क के कारण इनकी ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने में परेशानी सामने आ रही है।

बच्चों की पढ़ाई पर भारी पड़ रहा अटेंडेंस सिस्टम

भोपाल. प्रदेशभर के स्कूलों में अटेन्डेंस सिस्टम बच्चों की पढ़ाई पर भारी है। स्कूल में पहुंचते ही शिक्षकों को कक्षा की बजाय नेटवर्क खोजना पड़ा। ऐप लॉगिन नहीं हुए, जिसका असर कक्षाओं पर पड़ा। बुधवार को राजधानी भोपाल समेत आसपास के कई स्कूलों में यह समस्या आई । प्रदेश के दस हजार शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगी। यह शिक्षकों की कुछ संख्या का मात्र तीन प्रतिशत है। बाकी गैर हाजिर हो गए हैं।

1 जुलाई से ई-अटेंडेंस अनिवार्य, 1 जुलाई से ही पोर्टल ठप

प्रदेश में साढ़े तीन लाख शिक्षक हैं। एक जुलाई से ई अटेन्डेंस अनिवार्य हो चुकी है। हमारे शिक्षक ऐप के माध्यम से शिक्षक हाजिरी लगा रहे हैं। यह फेस रीडिंग सहित जीपीएस सिस्टम से जुड़ा है। बुधवार को बादलों का असर शिक्षकों की हाजिरी पर हुआ। स्कूलों में नेटवर्क नहीं मिला। मामले में कई शिकायतें हुई हैं।

पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन घटी हाजिरी

पहले दिन 19 हजार ने हाजिरी लगाई थी जबकि बुधवार को यह घटकर 10 हजार हो गई। नियमों के हिसाब से गैर हाजिरी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में अनुपिस्थति के मामले होने से अब सवाल है कि क्या इतनी बड़ी संख्या पर विभाग के नियम लागू होंगे। शिक्षक संगठन ट्रायल के दौरान से ही इसका विरोध कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में हाजिरी

– 94 हजार स्कूल

-3.5 लाख प्रदेश में कुल शिक्षक

– 88127 ने डाउनलोड किया ऐप

– सिर्फ 10471 ही लगा पाए हाजिरी

ये भी पढ़ें: आदिवासी युवक के साथ फिर हैवानियत, मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब पिलाने की कोशिश-VIDEO

Hindi News / Bhopal / सैलेरी कटने के डर से पेड़ पर चढ़े, स्कूल के बाहर घूम रहे शिक्षक, नहीं लग पा रही ऑनलाइन अटेंडेंस

ट्रेंडिंग वीडियो