scriptबड़ी खबर, मेडिकल की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 80-80 लाख, सीएम ने बताया ये लोन भी होगा माफ | MP Government Medical Education Loan CM Mohan Yadav Told How to waive the loan | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर, मेडिकल की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 80-80 लाख, सीएम ने बताया ये लोन भी होगा माफ

MP CM Mohan Yadav on medical Students Education Loan: मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप के बाद अब मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, आर्थिक तंगी नहीं रोकेगी, सरकार देगी 80-80 लाख रुपए, सीएम मोहन ने बताया माफ भी होगा लोन…

भोपालJul 04, 2025 / 03:27 pm

Sanjana Kumar

MP CM Mohan Yadav Big Announcement For Medical Students

MP CM Mohan Yadav Big Announcement For Medical Students (फोटो सोर्स: CM- X/ सोशल मीडिया)

MP CM Mohan Yadav on Medical Education Loan: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 94 हजार 234 मेधावी स्टूडेंट्स के खातों में लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि जारी की। वहीं कुशाभाऊ सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप का वितरित किया। इस दौरान सीएम ने ऐसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की बात की जो मेडिकल में पढ़ाई करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक मेधावी स्टूडेंट्स को 80-80 लाख रुपए दे रही है। यही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन माफ किया जा सकता है। जानें क्या बोले सीएम मोहन यादव…
ये भी पढ़ें: मंदसौर गैंग रेप केस ट्रायल कोर्ट के फैसले से दिखा रोष, विरोध में शहर बंद

जानें कैसे माफ होगा लोन

सीएम मोहन यादव ने बताया कि हमारी सरकार मेधावी स्टूडेंट्स को मेडिकल की पढ़ाई के लिए 80-80 लाख रुपए दे रही है। ताकि वो डॉक्टर बने। डॉक्टर बनने के बाद शासन उन्हें मेडिकल ऑफिसर बनाएगा। मेडिकल ऑफिसर के रूप में 5 साल पूरे करने के बाद, उनकी लोन राशि के 80 लाख रुपए भी माफ कर दिए जाएंगे। फिर उन्हें ये लोन राशि नहीं चुकानी पड़ेगी।

ऐसे पूरा होगा बच्चों को आगे पढ़ाने का संपल्प

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने ये बातें मेधावी छात्र लैपटॉप योजना के तहत स्टूडेंट्स को लैपटॉप वितरित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दो साल में हमारी सरकार प्रदेश भर में 50 मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। कॉलेज खुलेंगे तो आने वाले समय में डॉक्टर्स की भर्ती भी तेजी से की जाएगी। बच्चों को आगे पढ़ाने, आगे बढ़ाने का संपल्प ऐसे ही तो पूरा होगा।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर, मेडिकल की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 80-80 लाख, सीएम ने बताया ये लोन भी होगा माफ

ट्रेंडिंग वीडियो