एमपी में फसलों को अब जंगली जानवरों से होनेवाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इसके लिए खेतों पर जाली लगाने का आधा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।
जाली लगाने के डेढ़ लाख रुपए राज्य सरकार देगी
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के आयुक्त बताते हैं कि जाली लगाने का खर्चा 300 रुपए प्रति रनिंग मीटर आता है। एक हजार रनिंग मीटर का खर्चा करीब तीन लाख रुपए है। किसानों को जाली लगाने में आने वाला खर्च का आधा यानि 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार जाली लगाने के डेढ़ लाख रुपए राज्य सरकार देगी तथा शेष डेढ़ लाख रूपए किसानों को वहन करना होगा। यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत उद्यानकी फसल उगाने वाले कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। वे अपने खेत के चारों ओर गेलनवाईज जाली लगवा सकते हैं। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इसके लिए इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
उद्यानिकी विभाग के आयुक्त ने बताया कि उद्यानिकी फसलों में सब्जी, फल, फूल व मसालों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा खासी क्षति पहुंचाई जाती है। इससे होनेवाले नुकसान से किसानों को बचाने के लिए यह योजना लागू की गई है।