scriptसीनियर ने बर्थ-डे पर जूनियर छात्रा को फ्लैट में बुलाकर लूटी आबरू… | mp news Senior Exploit Junior Student on Her Birthday at Flat | Patrika News
भोपाल

सीनियर ने बर्थ-डे पर जूनियर छात्रा को फ्लैट में बुलाकर लूटी आबरू…

mp news: छात्रा को उसका बर्थ-डे अपने फ्लैट पर सेलिब्रेट कराने के लिए सीनियर ने बुलाया और फिर कमरे में बंधक बनाकर किया रेप…।

भोपालJul 24, 2025 / 05:52 pm

Shailendra Sharma

bhopal

file photo

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नर्सिंग छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीड़ित छात्रा का सीनियर है जिसने बहाने से छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया और फिर कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी खुद छात्रा को उसके कमरे तक छोड़ने के लिए आया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बर्थ-डे सिलेब्रेट करने के बहाने फ्लैट पर बुलाया

घटना शहर के अवधपुरी इलाके की है। पीड़ित युवती के मुताबिक वो नर्सिंग की छात्रा है और एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज में राहुल मिश्रा नाम का युवक उसका सीनियर है। राहुल ने उसकी छोटे-मोटे कामों में मदद की थी जिसके कारण उसकी राहुल से अच्छी दोस्ती हो गई। दो दिन पहले उसका बर्थ-डे था। तो राहुल ने उससे कहा कि उसके फ्लैट पर आ जाओ यहीं पर तुम्हारा बर्थ-डे सेलिब्रेट करेगें। दोस्ती होने के कारण छात्रा सीनियर राहुल के फ्लैट पर चली गई जहां राहुल ने उसके साथ कमरे में ले जाकर रेप किया।

जान से मारने की धमकी दी..

पीड़िता के मुताबिक फ्लैट में और भी दोस्त थे जिन्हें राहुल ने दूसरे कमरे में भेज दिया और दूसरे कमरे में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने राहुल की हरकत का विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और रेप किया । रेप करने के बाद राहुल उसे छोड़ने भी आया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाई और साथियों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Hindi News / Bhopal / सीनियर ने बर्थ-डे पर जूनियर छात्रा को फ्लैट में बुलाकर लूटी आबरू…

ट्रेंडिंग वीडियो