बर्थ-डे सिलेब्रेट करने के बहाने फ्लैट पर बुलाया
घटना शहर के अवधपुरी इलाके की है। पीड़ित युवती के मुताबिक वो नर्सिंग की छात्रा है और एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज में राहुल मिश्रा नाम का युवक उसका सीनियर है। राहुल ने उसकी छोटे-मोटे कामों में मदद की थी जिसके कारण उसकी राहुल से अच्छी दोस्ती हो गई। दो दिन पहले उसका बर्थ-डे था। तो राहुल ने उससे कहा कि उसके फ्लैट पर आ जाओ यहीं पर तुम्हारा बर्थ-डे सेलिब्रेट करेगें। दोस्ती होने के कारण छात्रा सीनियर राहुल के फ्लैट पर चली गई जहां राहुल ने उसके साथ कमरे में ले जाकर रेप किया।
जान से मारने की धमकी दी..
पीड़िता के मुताबिक फ्लैट में और भी दोस्त थे जिन्हें राहुल ने दूसरे कमरे में भेज दिया और दूसरे कमरे में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने राहुल की हरकत का विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और रेप किया । रेप करने के बाद राहुल उसे छोड़ने भी आया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाई और साथियों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।