script21 साल की ‘लाड़ली बहनों’ को ये तोहफा दे मोहन सरकार, विधायक ने रख दी खास डिमांड | mp news 21 year behna will get ladli behna yojana benefit mla make demands from mohan government | Patrika News
उज्जैन

21 साल की ‘लाड़ली बहनों’ को ये तोहफा दे मोहन सरकार, विधायक ने रख दी खास डिमांड

MP News: मध्यप्रदेश के एक विधायक ने लाड़ली बहनों के लिए मोहन सरकार से बड़ी डिमांड रखी है।

उज्जैनJul 23, 2025 / 01:37 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका/एआई

MP News: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को रक्षाबंधन पर मोहन सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसी बीच लाड़ली बहनों को लेकर एक विधायक ने मोहन सरकार के सामने डिमांड रख दी है। जिसमें विधायक का कहना है कि सभी लाड़ली बहनों के लिए बजट में राशि स्वीकृत करें।

कांग्रेस विधायक ने मोहन सरकार के सामने रखी ये डिमांड

तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सीएम डॉ मोहन यादव से मांग की है कि 21 साल पूरी कर चुकी लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना से जोड़ा जाए। साथ इस योजना से रक्षाबंधन के पवित्र-पावन शुभ अवसर पर रजिस्ट्रेशन शुरु करके नई लाड़ली बहनों को शामिल योजना में शामिल करके लाभ दिया जाए।

लाड़ली बहनों को हर महीने दिए जाएं 3 हजार रुपए

विधायक महेश परमार ने पत्र में आगे लिखा कि विधानसभा के दिनांक 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र के अनुपुरक बजट में प्रावधान कर लाड़ली बहना योजना से वंचित एवं 21 वर्ष पूर्ण करने वाली सभी लाड़ली बहनों को लाभ दिलाने हेतू बजट में राशि स्वीकृत कर, बहनों को रक्षाबंधन का अनमोल उपहार प्रदान करें। साथ ही उन्होंने बहनों की निर्धारित उम्र का दायरा बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने और राशि को 1250 से बढ़ाकर 3 हजार किए जाने की मांग की है।
mp news

साथ ही उन्होंने लिखा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सहृदय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षा सूत्र बांधने वाली बहनों को निराश नहीं करेंगे।

Hindi News / Ujjain / 21 साल की ‘लाड़ली बहनों’ को ये तोहफा दे मोहन सरकार, विधायक ने रख दी खास डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो