कांग्रेस विधायक ने मोहन सरकार के सामने रखी ये डिमांड
तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सीएम डॉ मोहन यादव से मांग की है कि 21 साल पूरी कर चुकी लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना से जोड़ा जाए। साथ इस योजना से रक्षाबंधन के पवित्र-पावन शुभ अवसर पर रजिस्ट्रेशन शुरु करके नई लाड़ली बहनों को शामिल योजना में शामिल करके लाभ दिया जाए।लाड़ली बहनों को हर महीने दिए जाएं 3 हजार रुपए
विधायक महेश परमार ने पत्र में आगे लिखा कि विधानसभा के दिनांक 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र के अनुपुरक बजट में प्रावधान कर लाड़ली बहना योजना से वंचित एवं 21 वर्ष पूर्ण करने वाली सभी लाड़ली बहनों को लाभ दिलाने हेतू बजट में राशि स्वीकृत कर, बहनों को रक्षाबंधन का अनमोल उपहार प्रदान करें। साथ ही उन्होंने बहनों की निर्धारित उम्र का दायरा बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने और राशि को 1250 से बढ़ाकर 3 हजार किए जाने की मांग की है।
साथ ही उन्होंने लिखा कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सहृदय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षा सूत्र बांधने वाली बहनों को निराश नहीं करेंगे।