script55 हेक्टेयर जमीन में लगेगा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, जल्द होगा भूमि आवंटन | mp news 7000 crore solar plant to be set up on 55 hectares of land | Patrika News
उज्जैन

55 हेक्टेयर जमीन में लगेगा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, जल्द होगा भूमि आवंटन

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक कंपनी सोलर प्लांट स्थापित करने की तैयारी में है।

उज्जैनJul 23, 2025 / 09:34 am

Himanshu Singh

mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित बरंडवा उद्योगपुरी को जल्द एक और बड़ी सौगात मिल सकती है। सोलर एनर्जी की कंपनी जैक्सन यहां पर 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर एक नई यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है।

55 हेक्टेयर जमीन की होगी जरूरत

सीएम डॉ मोहन यादव के औद्योगिक विकास के प्रयासों के बाद विक्रम उद्योगपुरी के साथ जिले के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े निवेश आ रहे हैं। इन्हीं में से एक जैक्सन ग्रुप ने मक्सी के नजदीक बरंडवा उद्योगपुरी में सोलर उपकरण बनाने की यूनिट स्थापित करने में रुचि दिखाई है। कंपनी का यहां करीब 7 हजार करोड़ रुपए का प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। हाल ही में कंपनी की ओर से मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) को पत्र लिख 55 हेक्टेयर जमीन की जरूरत जताई है। एमपीआइडीसी ने भूमि आवंटन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। जेक्सन कंपनी का प्लांट यहां स्थापित होता है, तो मक्सी क्षेत्र के लिए बड़े बदलाव का आधार साबित हो सकता है।

2 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना

कंपनी मक्सी में बड़ा प्लांट शुरू करने की तैयारी में है। यदि 7 हजार करोड़ के निवेश से प्लांट स्थापित होता है तो इससे करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि जेक्सन कंपनी ने मक्सी के नजदीक बरंडवा में भूमि आवंटन के लिए पत्र दिया है। यहां करीब 7 हजार करोड़ रुपए से सोलर उपकरण निर्माण की युनिट स्थापित करने का प्रस्ताव है। भूमि आवंटन को लेकर कार्रवाई प्रचलित है।

Hindi News / Ujjain / 55 हेक्टेयर जमीन में लगेगा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, जल्द होगा भूमि आवंटन

ट्रेंडिंग वीडियो