ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो और उनकी सुरक्षा की जा सके। रविवार-सोमवार रात 2 बजे से पुलिस कर्मियों का काउंट डाउन शुरु हो गया है। जो मंगलवार-बुधवार रात दो बजे तक चलेगा।
डिजिटल मैपिंग सिस्टम से ट्रैकिंग
पुलिस कंट्रोल रूम स्थित आई कमांड सेंटर में रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल मैपिंग होगी। भीड़ घनत्व बढ़ते ही सेक्टर का पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मियों को एक्टिव करेगा और रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखने के लिए पुलिस कर्मियों को अलर्ट करेगा।
हाई-फ्लाइट ड्रोन से रियल टाइम निगरानी
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार 10 ड्रोन भीड़ वाले क्षेत्रों में उड़ान भरेंगे। ये ड्रोन एचडी कैमरा, जीपीएस ट्रेकिंग और इंफ्रारेड नाइट विजन से लैस होंगे। लाइव वीडियो कंट्रोल रूम में सीधे ट्रांसमिट होंगे, जिससे भीड़ नियंत्रण, भगदड़ जैसी घटनाओं पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा। साथ ही 64 ऑर्ब्जवर भी तैनात किए हैं जो ऊंची बिल्डिंग से दूरबीन द्वारा नजर रखेंगे।
सादी वर्दी में अंडरकवर टीम
एसपी के अनुसार 150 महिला पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भीड़ में घुल-मिलकर माइक्रो निगरानी करेंगे। टीम को मोबाइल आधारित ट्रैकिंग ऐप से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी हर मूवमेंट कमांड सेंटर से मॉनिटर की जा सकेगी। इसके साथ ही साइबर यूनिट सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लाइव वीडियोज, संदिग्ध पोस्ट्स और अफवाहों की मॉनिटरिंग करेगी।
पुलिस की अपील
श्रद्धालु महाकाल सवारी और नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान महंगे जेवर पहनने से बचें, अगर वे ज्वेलरी साथ लाएं हैं तो होटल या जहां ठहरे हैं वहां सुरक्षित रखे। किसी भी संदिग्ध पर शक होने पर तुरंत तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दे और किसी के भी बहकावे में ना आएं। पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं परंतु श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा भी है।- प्रदीप शर्मा, एसपी