MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें 25 जुलाई की सुबह 9:10 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें शख्स ने धमकी दी कि गोविंद सिंह तू जल्दी मरने वाला है।
डॉ गोविंद सिंह धमकी भरे फोन के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना से लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया जनप्रतिनिधि को इस तरह की धमकी देना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। फोन करने वाले की पहचान करके उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
फोन पर बोला- तू जल्दी मरने वाला है
गोविंद सिंह ने बताया कि यूपी के नंबर से मेरे पास फोन आया था। फोन पर बात करने वाले ने अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तू जल्दी मरने वाला है। तेरा मकान तोड़ दिया जाएगा। जब नंबर को चेक किया गया तो वह शैलेंद्र चौहान उत्तरप्रदेश से प्रदर्शित हुआ।
ग्वालियर में हुए थे भावुक
कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद सिंह ने मंच पर बैठे कांग्रेसी नेताओं की ओर देखकर रोते हुए कहा कि भले ही आप लोग मेरी मदद न करें, लेकिन जिन्होंने कांग्रेस के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। उनपर हो रहे जुल्म के खिलाफ आप लोग मेरी मदद करें। मंच से गोविंद सिंह ने एक फोटो भी दिखाई है। उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है।
मिल चुका है धमकी भरा पत्र
डॉ गोविंद सिंह को पहले भी एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा हुआ था कि गोविंद सिंह लहार नेतागिरी बंद कर दो, तुम्हारी मौत नजदीक है। तुम नेता और अधिकारियों से बहुत शिकायत करते हो। सुधर जाओ नहीं तो मौत के लिए तैयार हो जाओ।