mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को दो बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं। केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रारंभिक सहमति दे दी है। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में शहर के इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितित गडकरी से मुलाकात की थी। चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को भोपाल के लिए बेहद जरूरी बताते हुए प्रारंभिक सहमति प्रदान की है।
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक 17 किमी. लंबे केबल ब्रिज का प्रस्ताव दिया। आलोक ने बताया कि इसमें बड़े तालाब से दो किमी का एलीवेटेड ब्रिज भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने इसे बेहद जरूरी बताकर सहमति दी है। शहर के ट्रॉफिक के कारण एयरपोर्ट तक जाने में काफी समय लगता है, इस कारण इसके लिए अलग से ब्रिज की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचा जा सके।
करोंद से बैरसिया तक बनेगा फोरलेन
सांसद आलोक शर्मा ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भोपाल के करोंद से बैरसिया तक के रोड को भी फोरलेन करने का प्रस्ताव दिया। जिसे पीएम गति शक्ति योजना के तहत मंजूरी दी गई है। यह 35 किमी का रोड रहेगा जो एनएच 146 को 346 से कनेक्ट करेगा। इन दोनों ही बड़े प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर भोपाल के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और आवागमन आसान हो जाएगा।
Hindi News / Bhopal / एमपी में बनेगा 17 किमी. लंबा केबल ब्रिज, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सहमति..