scriptबड़ी सौगात: अब EWS की जगह मिलेंगे LIG-MIG घर, पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव | mp housing board new policy LIG-MIG house option ews flat | Patrika News
भोपाल

बड़ी सौगात: अब EWS की जगह मिलेंगे LIG-MIG घर, पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

mp housing board new policy: री-डेवलपमेंट पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। अब 350 की अलावा 600 वर्गफीट तक का घर मिलेगा। जानें पॉलिसी में बदलाव के बाद कैसा होगा मकान मिलने का प्रोसेस। (LIG-MIG house option)

भोपालJul 23, 2025 / 09:54 am

Akash Dewani

mp housing board new policy LIG-MIG house option ews flat (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp housing board new policy LIG-MIG house option ews flat
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp housing board new policy: री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत अब आप अपनी पुरानी बिल्डिंग में एलआइजी-एमआइजी आकार के लेट और मकान भी ले पाएंगे। इसके लिए पॉलिसी में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हाउसिंग बोर्ड ने शासन के पास इसे भेजा है। मंजूरी मिलने पर आगामी प्रोजेक्ट्स से ये सुविधा लोगों को मिलना शुरु हो जाएगी। (LIG-MIG house option)

इन्हें ज्यादा लाभ

इसका सबसे ज्यादा लाभ ईडब्ल्यूएस यानी निम्न आय वर्ग वाले आवास धारक को होगा। बीते 25 से तीस साल से वह 350 वर्गफीट से 400 वर्गफीट आकार के घर में रहने वाले री-डेवलपमेंट में अपने लिया 550 और 600 वर्गफीट के आवास की मांग कर सकेंगे, हालांकि अतिरिक्त जगह के लिए उन्हें मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार भुगतान करना होगा।

350 की जगह मिलेगा 420 वर्गफीट

पॉलिसी में अभी मौजूदा आवास से 20 फीसदी ज्यादा बड़े आकार का मकान देने का प्रावधान है। यदि किसी का आवास 350 वर्गफीट का है तो उसे नया आवास 420 वर्गफीट का मिलेगा। बोर्ड को प्रोजेक्ट्स के लिए ली गई आमजन की राय में ये पता चला कि परिवार बढ़ने के साथ जगह की जरूरत बढ़ी है। हाउसिंग बोर्ड कमिश्रर के प्रोजेक्ट इंचार्ज जितेंद्र गौतम का कहना लोग अपने मौजूदा कॉप्लेक्स- परिसर में ही बड़ा आवास चाहते हैं। इससे ही आवास की श्रेणी बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

Hindi News / Bhopal / बड़ी सौगात: अब EWS की जगह मिलेंगे LIG-MIG घर, पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो