scriptएमपी में रोजाना पुलिस के नव आरक्षक पढ़ेंगे रामचरित मानस की चौपाईयां.. | mp news New constables of MP Police will recite couplets from Ramcharitmanas daily | Patrika News
भोपाल

एमपी में रोजाना पुलिस के नव आरक्षक पढ़ेंगे रामचरित मानस की चौपाईयां..

mp news: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दिखेगी हार्ड हिंदुत्व की झलक, प्रशिक्षण एडीजी राजाबाबू बोले- प्रत्येक पीटीएस में रखवाई जाएगी रामचरित मानस की प्रति…।

भोपालJul 23, 2025 / 08:32 pm

Shailendra Sharma

bhopal

New constables of MP Police will recite couplets from Ramcharitmanas daily (source- patrika)

mp news: मध्यप्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अब हार्ड हिंदुत्व की झलक दिखने वाली है। क्योंकि अब पुलिस के जवानों को प्रतिदिन बैरक में तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरित मानस का सामूहिक पाठ करना होगा। एडीजी प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह ने प्रदेश के सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के एसपी की बैठक बुलाकर यह निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रामचरित मानस की एक-एक प्रति रखवाई जाएगी।
देखें वीडियो-

पीटीएस में रखवाई जाएंगी मानस की प्रतियां

बैठक में कहा गया है कि ट्रेनिंग करने वाले पुलिस के जवान प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपनी बैरक में साथ बैठकर रामचरित मानस की चौपाइयों का सामूहिक पाठ करेंगे। ताकि मानस की चौपराईयों के अर्थ को अपने असल जीवन में उतार सकें। पुलिस मुख्यालय के प्रशिक्षण शाखा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के जिला अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक पीटीएस में रामचरित मानस की एक-एक प्रति अनिवार्य रूप से करवाई जाए।

भगवान राम ने 14 वर्ष में सीखीं कई कलाएं

पीएचक्यू के प्रशिक्षण शाखा के एडीजी राजाबाबू सिंह ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि कई नए रंग- रूट नौ माह की ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं। वह अपने घर के नजदीक वाला पीटीएस चाह रहे हैं। इसलिए उनसे प्रत्यक्ष रूप से बात कर मानस की चौपाइयों के सामूहिक पाठ के लिए कहा गया है। क्योंकि भगवान राम 14 वर्ष बनवास में रहे उसी दौरान उन्होंने जंगल में जीवित रहने की कला, अपरिचित वातावरण में ढलना और दुश्मन को परास्त करने की कला सीखी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में रोजाना पुलिस के नव आरक्षक पढ़ेंगे रामचरित मानस की चौपाईयां..

ट्रेंडिंग वीडियो