प्ले स्कूलों के जैसे ही बच्चों को मिलेगी स्मार्ट शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी स्मार्ट टेलीविज़न लगाए जा रहे हैं। इनका उपयोग बच्चों को हिन्दी-अंग्रेज़ी वर्णमाला, गिनती, और अन्य पूर्व-प्राथमिक शिक्षा गतिविधियों के विज़ुअल टूल्स के माध्यम से ज्ञान देने में किया जाएगा। प्ले स्कूल जैसी यह पहल बच्चों में सीखने के प्रति रुचि और आनंद उत्पन्न करेगी, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बल मिलेगा।वॉटर प्यूरीफायर का साफ पानी
आंगनबाड़ी केंद्रों पर वॉटर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को स्वच्छ पेयजल सुलभ हो सके। यह प्रयास जलजनित बीमारियों की रोकथाम में प्रभावी साबित होगा और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।ECCE गतिविधियों से बच्चों का समग्र विकास
आंगनबाड़ी केंद्रों में ECCE (Early Childhood Care and Education) गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों को शिक्षात्मक खेल सामग्री, पाठ्य पुस्तिकाएं और अन्य शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे बच्चों का बौद्धिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक विकास होगा।प्ले स्कूूल, जिसे प्री स्कूल या किंडरगार्टन भी कहा जाता है, छोटे बच्चों के लिए एक शिक्षा संस्थान है। आमतौर पर 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों के लिए ये स्कूल औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करने और सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। प्ले स्कूल में, बच्चों को कला, संगीत, कहानी-कथन और शारीरिक खेल गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जाता है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आनेवाले बच्चे भी यही माहौल महसूस करें।