इसलिए नया आदेश
दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन ढहने (Rajasthan School Incident) के बाद प्रदेश के खस्ताहाल भवनों में लग रहे स्कूलों में बच्चों को अघोषित छुट्टी दी जा रही है। इसे देखते हुए लोक शिक्षण ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्राचार्यों को स्कूलों की मरम्मत करानी है। इसके लिए विभाग राशि का आवंटित कर रहा है। स्कूलों की निगरानी के लिए शिक्षकों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
अब स्कूल का प्रवेश द्वार गिरा, बच्चे की मौत
जैसलमेर. पूनमनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर जर्जर मेन गेट का हिस्सा गिरने से 7 वर्षीय मासूम अरबाज खान की मौत हो गई, जबकि शिक्षक अशोक सोनी (40) व छात्रा प्रिया (5) घायल हो गई। घटना तब हुई, जब छुट्टी के बाद बच्चे जा रहे थे। तभी गेट के पास बहन का इंतजार कर रहे अरबाज पर मेन गेट गिर गया। कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। 5600 स्कूल अति जर्जर, यानी यहां अघोषित छुट्टी
प्रदेश में 94 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 5600 स्कूल अति जर्जर हैं। 81 हजार स्कूलों में कक्षाओं की हालत खराब है। भोपाल में 836 स्कूलों में 400 में भवन व कक्षा खस्ताहाल हैं। 50 के भवन अति जर्जर हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद ऐसे स्कूलों में अघोषित छुट्टी की स्थिति है।