scriptबड़ी खबर, भारी बारिश के चलते एमपी के 5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टियां, आदेश जारी | School Holiday declared in 5600 Schools of MP after heavy rain alert order issues | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर, भारी बारिश के चलते एमपी के 5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टियां, आदेश जारी

School holiday in MP: स्कूल शिक्षा विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के 94 हजार स्कूलों के लिए जारी किया नया आदेश, अघोषित छुट्टियों का किया ऐलान, बारिश में पूरी तरह से बंद रहेंगे 5600 स्कूल…

भोपालJul 29, 2025 / 12:04 pm

Sanjana Kumar

School Holiday declared Due to heavy rain

School Holiday declared Due to heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)

School Holiday in MP: जर्जर स्कूल भवनों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने अनूठा उपाय ढूंढ़ा है। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के 94 हजार सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश (Order Issue) निकाला है। इसके अनुसार, सभी जिलों को कहा गया है कि भारी बारिश के इस मौसम में जहां सीलन है। सीपेज है या छत से प्लास्टर गिरने की आशंका है। वहां किसी हाल में उन कमरों में न बैठाएं। यानी, जिन स्कूलों के सभी कमरों में ऐसी हालत (dilapidated school building) है, उन स्कूलों में इस आदेश के बाद ऐसे अघोषित छुट्टी हो गई है। आदेश की अनदेखी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।

इसलिए नया आदेश

दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन ढहने (Rajasthan School Incident) के बाद प्रदेश के खस्ताहाल भवनों में लग रहे स्कूलों में बच्चों को अघोषित छुट्टी दी जा रही है। इसे देखते हुए लोक शिक्षण ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्राचार्यों को स्कूलों की मरम्मत करानी है। इसके लिए विभाग राशि का आवंटित कर रहा है। स्कूलों की निगरानी के लिए शिक्षकों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

अब स्कूल का प्रवेश द्वार गिरा, बच्चे की मौत

जैसलमेर. पूनमनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर जर्जर मेन गेट का हिस्सा गिरने से 7 वर्षीय मासूम अरबाज खान की मौत हो गई, जबकि शिक्षक अशोक सोनी (40) व छात्रा प्रिया (5) घायल हो गई। घटना तब हुई, जब छुट्टी के बाद बच्चे जा रहे थे। तभी गेट के पास बहन का इंतजार कर रहे अरबाज पर मेन गेट गिर गया। कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

5600 स्कूल अति जर्जर, यानी यहां अघोषित छुट्टी

प्रदेश में 94 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 5600 स्कूल अति जर्जर हैं। 81 हजार स्कूलों में कक्षाओं की हालत खराब है। भोपाल में 836 स्कूलों में 400 में भवन व कक्षा खस्ताहाल हैं। 50 के भवन अति जर्जर हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद ऐसे स्कूलों में अघोषित छुट्टी की स्थिति है।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर, भारी बारिश के चलते एमपी के 5600 स्कूलों में अघोषित छुट्टियां, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो