संभव है, बारिश के पहले बढ़ी हुई राशि मिलेगी। खास यह कि अभी छात्र एक साल के लिए ही सुविधा पा रहे हैं, अब 3 साल वे दिल्ली में रहकर पढ़ सकेंगे। सरकार का मानना है, एक साल में तैयारी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में छात्रावास गृह योजना से दो साल में 50-50 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव है। अभी दिल्ली में एक साल तक 50 सीटों का ही इंतजाम है।
जबलपुर व ग्वालियर में 500 सीटर छात्रावास
● 120+ छात्रावास प्रदेश में पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के, अब संख्या बढ़ेगी। ● इनमें सीटों की मांग बढ़ रही, इसलिए जबलपुर-ग्वालियर में 500 सीटर छात्रावास बनेंगे। ● ये अत्याधिक सुविधायुक्त छात्रावास होंगे। इसमें पढ़ाई व सुरक्षा के हाइटेक इंतजाम।
पहले ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों को लाभ
सबसे पहले बढ़ी हुई राशि का लाभ पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रों को मिलेगा। विभाग की योजनाओं के तहत दिल्ली में रहकर पढ़ने वाले छात्रों की स्थिति देखते हुए विभाग ने प्रस्ताव बनाया है। विभागीय मंत्री कृष्णा गौर ने बताया, योजनाओं में जो राशि अभी दे रहे हैं, वह वर्षों पहले तय की थी, समय के साथ दिल्ली का खर्च बढ़ गया। इसलिए विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।