scriptकार्यक्रम में मंच पर ही सो गए एमपी के मंत्री, स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले ली झपकी | Minister Pradyuman Singh Tomar took a nap during Independence Day program in Shivpuri | Patrika News
भोपाल

कार्यक्रम में मंच पर ही सो गए एमपी के मंत्री, स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले ली झपकी

Minister Pradyuman Singh Tomar – देशभर की तरह आज मध्यप्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

भोपालAug 15, 2025 / 05:20 pm

deepak deewan

Minister Pradyuman Singh Tomar fell asleep during Independence Day celebrations

Minister Pradyuman Singh Tomar fell asleep during Independence Day celebrations

Minister Pradyuman Singh Tomar – देशभर की तरह आज मध्यप्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में राजधानी भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। भोपाल के राजभवन में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पचमढ़ी के राजभवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंच पर ही सो गए। वे बच्चोें की प्रस्तुति के दौरान झपकी लेते दिखे। खास बात यह है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर इससे पहले भी मंच पर झपकी लेते दिख चुके हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में दो दर्जन जगहों पर कलेक्टर ने झंडावंदन किया। शेष जिला मुख्यालयों पर प्रदेश के मंत्रियों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी में झंडावंदन किया। वे इसके बाद मंच पर ही झपकी लेने लगे।

ऊर्जा मंत्री ने मंच पर ही झपकी ली

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री भी हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चे देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करने लगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर झपकी लेते रहे। उनके बाजू में बैठे कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी कार्यक्रम देखते रहे।

पहले भी मंच पर नींद लेते नजर आ चुके

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इससे पहले भी सार्व​जनिक कार्यक्रमों में नींद लेते नजर आ चुके हैं। मई 2022 में भी शिवपुरी में ही आयोजित एक कार्यक्रम में वे मंच पर ही सो गए थे। तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर ही थे। बीजेपी के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर झपकी लेने का प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो तब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Hindi News / Bhopal / कार्यक्रम में मंच पर ही सो गए एमपी के मंत्री, स्वतंत्रता दिवस समारोह में ले ली झपकी

ट्रेंडिंग वीडियो