स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में दो दर्जन जगहों पर कलेक्टर ने झंडावंदन किया। शेष जिला मुख्यालयों पर प्रदेश के मंत्रियों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी में झंडावंदन किया। वे इसके बाद मंच पर ही झपकी लेने लगे।
ऊर्जा मंत्री ने मंच पर ही झपकी ली
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री भी हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चे देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करने लगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर झपकी लेते रहे। उनके बाजू में बैठे कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी कार्यक्रम देखते रहे।
पहले भी मंच पर नींद लेते नजर आ चुके
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इससे पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में नींद लेते नजर आ चुके हैं। मई 2022 में भी शिवपुरी में ही आयोजित एक कार्यक्रम में वे मंच पर ही सो गए थे। तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर ही थे। बीजेपी के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर झपकी लेने का प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो तब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।