scriptशिवराज ने शुरू किया, मोहन निभा रहे वादा, लाडली बहनों के खातों में आने वाली है 26वीं किस्त और शगुन | Ladli Behna Yojana 26th Installment July Rakshabandhan Bonus | Patrika News
भोपाल

शिवराज ने शुरू किया, मोहन निभा रहे वादा, लाडली बहनों के खातों में आने वाली है 26वीं किस्त और शगुन

Ladli Behna Yojana Rakshabandhan Bonus: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना से लाभान्वित होने वाली करोड़ों महिलाओं को योजना की 26वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, वे इतनी खुश नजर आ रही हैं कि उनका उत्साह देखते बन रहा है, रक्षाबंधन के शगुन के साथ आने वाली 26वीं किस्त की राशि से कोई शॉपिंग करना चाहती है, तो कोई भाई की फेवरेट मिठाई, जानें कब आएगी लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त, कब आएगा राखी का शगुन…

भोपालJul 08, 2025 / 01:09 pm

Sanjana Kumar

Ladli Behna Yojana 26th Installment Raksha Bandhan Bonus

Ladli Behna Yojana 26th Installment Raksha Bandhan Bonus (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना से जुड़ी मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। उन्हें इंतजार है कि इस बार उनके भैया और प्रदेश के मुखिया डॉ. सीएम मोहन यादव 26वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन का शगुन देने वाले हैं। रक्षाबंधन नजदीक है और लाडली बहनों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इन तैयारियों के बीच उन्हें लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। patrika.com ने जब लाडली बहनों से बात की तो, वे जुलाई महीने में आने वाली बढ़ी हुई राशि को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। किसी ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन पर उन्हें शॉपिंग करनी हैं, तो किसी ने कहा कि वो अपने भाई के लिए इस बार उसकी पसंद की मिठाई खरीदेंगी। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि इस बार वे रक्षाबंधन पर बहनों को बढ़ी हुई किस्त का तोहफा जे सकते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने की थी तोहफे की शुरुआत

पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। ये योजना इतनी मशहूर हुई की देश के ज्यादातर राज्य इसे शुरू कर चुनावी दंगल में हाथ आजमाना चाहते हैं। प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा की बंपर जीत का कारण इसी योजना को माना जाता है। भाजपा की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ तब और बढ़ गया जब शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि अब रक्षाबंधन और दिवाली पर साल में दो बार लाडली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि किस्त की राशि के साथ लाडली बहनों के खातों में जमा की जाएगी।

अपने और बच्चों के लिए करूंगी शॉपिंग

लाडली बहना योजना शुरू करके शिवराज भैया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। रक्षाबंधन का शगुन देकर त्योहार पर पैसे बढ़ाए, रक्षाबंधन का ये खूबसूरत पर्व मनाने में सरकार भी हमारी मदद कर रही है। तो लाडली बहना योजना हमारे परिवारों की खुशियां बढ़ा रही है। पिछले साल भाई ने रक्षाबंधन पर कुछ पैसे दिए थे, वो पैसे और लाडली बहना योजना से जुड़े कुछ पैसे मिलाकर मैं अपने लिए और बच्चों के लिए शॉपिंग करूंगी। इस बार बच्चे खुश हो जाएंगे।
-अनिता जायसवाल, प्राइवेट स्कूल में टीचर, लाडली बहना योजना की पात्र

इस बार भाई साहब की फेवरेट मिठाई लेकर जाऊंगी मायके

लाडली बहना योजना के पैसों से इस बार मैं अपने भाई साहब के लिए उनकी पसंद की मिठाई ले कर जाऊंगी। वहीं भाभी के दोनों बच्चों को भी पहली बार तोहफा देने का मन है।
-अर्चना शर्मा, गृहिणी, लाडली बहना योजना की पात्र

लाडली बहना योजना पर एक नजर

कहां से हुआ शुभारंभ


शुरुआत– 5 मार्च 2023, भोपाल से
उद्देश्य- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना, परिवार में सम्मान दिलाना तथा पोषण सुधारना
पूर्व सीएम शिवराज की योजना को आगे बढ़ा रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मासिक आर्थिक सहायता


शुरुआत– 1000 रुपए
2023 अक्टूबर से – 1250 रुपए

अब घोषणा- दिवाली 2025 से बढ़ेंगे 250 रुपए, 1500 रुपए होगी हर माह की किस्त, वहीं 2028 तक खाते में 3000 रुपए जमा करने का वादा
रक्षाबंधन पर बोनस- जुलाई 2025 की किस्त के साथ 250 रुपए का शगुन (Rakshabandhan Bonus), पिछले साल भी मिला था बोनस, इस बोनस की शुरुआत भी शिवराज सिंह ने अपने शासनकाल में ही की थी।

लाडली बहना योजना की पात्र कौन?

उम्र- 21-60 साल

स्थिति- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता

निवास- मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य

आय सीमा- सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम
परिवार में कोई आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी या पेंशनर नहीं होना चाहिए।

परिवार के नाम पर पांच एकड़ जमीन से कम कृषि भूमि और निजी चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

महिला का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
कब आती है लाडली बहना योजना की किस्त?

लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10-15 तारीख के बीच पात्र महिला के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।

कुल लाभार्थी महिलाएं, कितना है सरकार का बजट

वर्तमान में1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार को 22,000 करोड़ रुपए सालाना खर्च करने पड़ते हैं।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन (फिलहाल बंद)

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में बंद है। अगस्त 2023 के बाद से अब तक नए पंजीयन नहीं किए जा रहे हैं। पहले आवेदन MP Online, समग्र पोर्टल और ग्राम पंचायत/वार्ड कैंप के माध्यम से किए गए थे।

लाडली बहनों की नजरें 26वीं किस्त पर

बता दें कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना है। रक्षाबंधन के मौके पर शगुन के 250 रुपए मिलने की खुशी में लाडली बहनों के चेहरे खिले हुए हैं, वे उत्साहित नजर आ रही हैं। इन सभी की निगाहें जुलाई माह की किस्त पर हैं।

Hindi News / Bhopal / शिवराज ने शुरू किया, मोहन निभा रहे वादा, लाडली बहनों के खातों में आने वाली है 26वीं किस्त और शगुन

ट्रेंडिंग वीडियो