इसमें 15 किलोमीटर रोड के सेन्ट्रल वर्ज में करीब 20 हजार पौधे व बड़े पेड़ लगाने का काम हाल ही में शुरू किया गया है। बीते दो दिनों से इस संबंध में काम चल रहा है। वर्तमान में कोलार-चूनाभट्टी नहर चौराहे से लेकर सर्वधर्म ब्रिज-स्वर्ण जयंती पार्क के सामने पौधरोपण का काम किया गया। अब सर्वधर्म उच्चस्तरीय ब्रिज से लेकर बीमाकुंज की तरफ पौधरोपण किया जा रहा है। यह काम डेढ़ महीने में पूर्ण होगा।
लगातार हो रही हैं बैठकें
निगम प्रशासन के अनुसार कोलार सिक्सलेन सड़क को ग्रीन कॉरिडोर में विकसित करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। हाल ही में विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम के आला अधिकारियों, उद्यान विभाग के अफसरों सहित इस रोड से जुड़े सभी अफसरों के साथ बैठक भी की थी। निगम प्रशासन इन पौधों का तीन साल का रखरखाव भी करेगा।
इनका कहना है…
नगर निगम प्रशासन की उद्यान शाखा के सुपरविजन में कोलार सिक्सलेन सड़क के सेन्ट्रल वर्ज में पौधरोपण का काम शुरु कर दिया गया है। यह काम जल्द से जल्द खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पौधों की सुरक्षा को लेकर भी काम किया जा रहा है। – प्रमोद मालवीय, प्रभारी अधिकारी
सुरक्षा को लेकर लगेगी तीन फीट ऊंची रेलिंग
निगम प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से इन पौधों को संरक्षित करने के लिए करीब 3 फीट ऊंची लोहे की रैलिंग भी लगाएगा, ताकि इन पौधों को जानवरों से बचाया जा सके। साथ ही वाहन चालक भी इन पौधों और पेड़ को किसी तरह से सीधे नुकसान ना पहुंचा सकें। कुछ स्थानों पर इसका भी ट्रायल शुरू हो गया है।