मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार को रतलाम के दौरे पर पहुंचे। वे यहां के जावरा में नगर पालिका द्वारा अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कैलाश विजयवर्गीय ने करोड़ों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मालेगांव बम ब्लास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि मालेगांव ब्लास्ट की साजिश कांग्रेस की सोनिया गांधी के इशारे पर रची गई थी। कांग्रेस ने भगवा को बदनाम करने के लिए यह कृत्य किया। उन्होंने कहा कि इस केस में सभी को झूठा फंसाया गया।
हम भी इस षड्यंत्र के खिलाफ एक्शन लेंगे
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केस में साध्वी प्रज्ञा के साथ इंदौर के संघ के एक बड़े नेता को भी बहुत प्रताड़ना दी गई।
सोनिया गांधी और कांग्रेस ने भगवा को बदनाम करने के लिए यह काम किया जिसकी सजा समय देगा । मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम भी इस षड्यंत्र के खिलाफ एक्शन लेंगे। इसके लिए कानून के जानकारों से सलाह लेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 में एक बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए थे। 17 साल पुराने इस केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपियों पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।