क्या है पूरा मामला
बता दें कि ये पूरा मामला एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें पुलिस द्वारा एक एम्बुलेंस को रोका गया था। इसमें कुछ महिलाएं सवार थीं। जो अपनी असली पहचान छिपाकर कथित रूप से बागेश्वर धाम परिसर में रह रही थीं। जांच के दौरान इन महिलाओं की गतिविधियों को अनैतिक बताया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रोफेसर रवि कांत ने एक्स पर पोस्ट शेयर की।
प्रोफेसर रवि कांत ने पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री को बताया महिला तस्कर
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, ‘नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!’ इस पोस्ट में प्रोफेसर के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने कराई FIR
बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR में धारा 353(2) बीएनएस लगाई गई है। जिसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने, समाज में विद्वेश फैलाने और धार्मिक सौहाद्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।