देश-विदेश में कई घोटाले हुए हैं जिनमें अब नया सांप घोटाला भी शामिल हो गया है। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर सांप काटने के नाम पर कागजी मुआवजा बांटकर घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सिवनी की एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और हर बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए।
प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा-
मध्यप्रदेशवासियों, कई प्रकार के घोटाले, कई प्रकार के करप्शन, कई प्रकार की चोरियां हमने देखी हैं, दुनिया में कहीं नहीं होगा, मध्यप्रदेश में सांपों की गिनती करने का आदेश दिया गया है… यह कहीं नहीं होगा लेकिन हमें करना है…एक व्यक्ति को सांप ने 38 बार काट लिया… सिवनी का साथी है हमारा… उसको 38 बार काटा और 38 बार के 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए…एक जिले में 11 करोड रुपए ऐसे सांप के काटने के सरकार ने डिस्पोजल किए, ये पैसा वही है जो कर्ज लेकर आपसभी पर बोझ डाला है…प्रदेश की जनता पर बोझ डाला गया है…मध्यप्रदेश के वासियों, कभी नहीं सुना कि सांप काटने का कोई घोटाला होता है…वो केवल मध्यप्रदेश में … एक जिले का 11 करोड तो 55 जिलों के कितने!.. मतलब आप देखो किस तरीके से आपके खून पसीने के आर्थिक संसाधनों को लूटा जा रहा है… सांप घोटाला कर रहे हैं…जरा देखो, समझो, सुनो…