script40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई.. | MP NEWS Lokayukta team caught patwari red handed taking bribe 40000 rs | Patrika News
छिंदवाड़ा

40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: पटवारी ने किसान से बंटवारा और पावती बनाने के नाम पर 40 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी।

छिंदवाड़ाMay 21, 2025 / 08:40 pm

Shailendra Sharma

Chhindwara

लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है जहां एक पटवारी को किसान से 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

पटवारी ने मांगी 40 हजार रूपये रिश्वत

बुधवार को छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। चांद तहसील के ढीमरमेटा हल्का में पदस्थ पटवारी हीरालाल चौरे ने भूमि का बंटवारा तथा पावती बनाने के लिए निर्दोष पिता पूनाराम सरेयाम निवासी ढीमरमेटा चांद से यह रिश्वत की राशि ली थी। रिश्वतखोर पटवारी हीरालाल चौरे रिश्वत न देने के कारण बीते दो साल से किसान निर्दोष सरेयाम को तहसील के चक्कर लगवा रहा था।
यह भी पढ़ें

नियुक्ति पत्र देने ऑफिस अधीक्षक ने मांगे 15 हजार रूपये, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


जमीन बंटवारा-पावती बनाने के एवज में मांगी रिश्वत

पटवारी हीरालाल चौरे के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसान निर्दोष चौरे ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त टीम ने किसान की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 40 हजार रूपये लेकर किसान को पटवारी हीरालाल चौरे के पास भेजा। रिश्वत देने क लिए पटवारी ने किसान को चांद तहसील बुलाया था और जैसे ही उसने वहां रिश्वत ली तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Chhindwara / 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

ट्रेंडिंग वीडियो