script4 साल बाद निगम ने दी ‘फ्लैट पजेशन’ की गारंटी, दिसंबर तक सबको मिलेंगे घर | corporation has set deadlines for all three projects and guaranteed possession. | Patrika News
भोपाल

4 साल बाद निगम ने दी ‘फ्लैट पजेशन’ की गारंटी, दिसंबर तक सबको मिलेंगे घर

MP News: निगम ने पहली बार लिखित में इन तीनों प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन तय करते हुए पजेशन की गारंटी दी है।

भोपालMay 22, 2025 / 03:54 pm

Astha Awasthi

Housing Projects

Housing Projects ( सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP News: एमपी के भोपाल शहर में लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) के तहत गंगा नगर, श्याम नगर और बागमुगालिया में लंबित आवास प्रोजेक्ट्स को लेकर आखिरकार आवंटियों को राहत मिली है। निगम ने पहली बार लिखित में इन तीनों प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन तय करते हुए पजेशन की गारंटी दी है।
गौरतलब है कि गंगा नगर प्रोजेक्ट 2017 में शुरू हुआ था और 2020 तक पूरा करना था। वहीं श्याम नगर 2018 और बागमुगालिया 2019 में शुरू हुए। लेकिन आवास समय पर पूरे नहीं हुए।

साल के अंत तक सबको मिलेंगे घर

ननि के कार्यपालन यंत्री आरके गोयल और अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर सहित एक पत्र जारी कर बताया है कि गंगानगर के 72 लैट्स (सी-3 ब्लॉक) बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकी का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। हाल ही में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद अब जाकर निगम ने लिखित आश्वासन दिया है।
टीना यादव, अपर आयुक्त, नगर निगम का कहना है कि हाउसिंग फॉर ऑल के तीनों प्रोजेक्ट्स का काम लगभग पूरा हो गया है। इस साल के अंत तक सभी हितग्राहियों को आवास मिल जाएंगे। कार्य में गति लाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

ठेकेदारों की लापरवाही

वित्तीय संसाधनों की कमी, फंड मिलने में देरी

प्रशासनिक लापरवाही और निगरानी की कमी
कोविड-19 महामारी का प्रभाव

देरी के प्रमुख कारण

प्रोजेक्ट- गंगा नगर
आवास- 510
डेडलाइन- जुलाई-दिसंबर 2025

प्रोजेक्ट- श्याम नगर
आवास- 240
डेडलाइन- नवंबर-दिसंबर 2025

प्रोजेक्ट- बागमुगालिया
आवास- 552
डेडलाइन- जुलाई-दिसंबर 2025

Hindi News / Bhopal / 4 साल बाद निगम ने दी ‘फ्लैट पजेशन’ की गारंटी, दिसंबर तक सबको मिलेंगे घर

ट्रेंडिंग वीडियो