पुलिस के आला-अफसरों की मीटिंग हुई
गुरुवार को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने तमाम अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने पीएम की सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश दिए हैं। शहर के सारे आउटर के नाकों को सील कर दिया गया है। चेकिंग के बाद ही शहरों में वाहनों की एंट्री हो पाएगी। साथ ही होटल और लॉज में चेकिंग की जा रही है।
महिलाएं संभालेंगी प्रंबधन
शहर में रहने वाले बाहरी लोगों और किराएदारों का वेरिफिकेशन शुरु कर दिया गया है। 31 मई को भोपाल में करीब तीन हजार अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। इसमें सबसे खास बात यह रहेगी कि पूरी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में होगी। पूरा मैनेजमेंट महिलाओं के हाथों में होगा।
एसपीजी आएगी भोपाल
पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले एसपीजी भोपाल पहुंच जाएगी। यहां पर वह कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में ले लेगी। एसपीजी के अधिकारी स्टेट हैंगर पर भी तैनात रहेंगे। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर में ड्रोन, एयर बैलून या कोई भी उड़ने वाली सामग्री पूरी तरह से बैन होंगी। एसपीजी के बिना परमिशन ऐसा करता कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।