scriptरेलवे ने दो ट्रेनों के रूट में किया बड़ा बदलाव, अब यहां तक जाएंगी… | indian Railway made major change in route of two trains | Patrika News
भोपाल

रेलवे ने दो ट्रेनों के रूट में किया बड़ा बदलाव, अब यहां तक जाएंगी…

Indian Railway: महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जाने वाली दो ट्रेनें के रूट में बदलाव किया गया है।

भोपालJul 07, 2025 / 06:30 pm

Himanshu Singh

indian railway

फोटो- पत्रिका

Indian Railway: रेलवे प्रशासन की ओर से महाराष्ट्र-यूपी जाने वाली दो ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। यह फैसला गोरखपुर में चल रहे कार्यों के चलते दोनों ट्रेनों के रूट में अस्थायी बदलाव किया गया है।


इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव


गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 11055 रोजाना सुबह 10:55 पर रवाना होकर अगले दिन 11 बजे गोंडा पहुंचेगी। वहीं, ​​​​​​​11056 गोंडा से सुबह 3:10 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ये बदलाव 7 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20103 सुबह एलटीटी से 5:23 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 3.15 बजे पर आजमगढ़ पहुंचेगी। गाडी नंबर 20104 अब 6 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ से शाम 6.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

ये बदलाव गोरखपुर में चल रहे कार्य के चलते किया गया है। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती है। रेलवे प्रशासन की ओर से आग्रह किया गया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की जानकारी के रेलवे से संपर्क करें।
यह बदलाव दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरती हैं।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की सटीक जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करें।

Hindi News / Bhopal / रेलवे ने दो ट्रेनों के रूट में किया बड़ा बदलाव, अब यहां तक जाएंगी…

ट्रेंडिंग वीडियो