पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद
बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा कि बारिश में पानी के बहाव से पुल कभी भी गिर सकता है। नदी में पानी कभी भी आ सकता है जिससे दुर्घटना हो सकती है। इसे देखते हुए पुल से आवागमन बंद करने का फैसला लिया गया है। अब व्यक्ति नजीराबाद होते हुए बैरसिया से नरसिंहगढ़ आ व जा सकेगें। इसके लिए दिशा सूचक भी लगाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि छह महीने बाद अभी तक प्रशासन ने पुल निर्माण व बारिश में आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार नहीं किया। अब अचानक पुल को बंद किया जा रहा है। यदि प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाएगी तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। 50 किमी. का लगाना पड़ेगा चक्कर
पुल बंद होने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। उनका कहना है कि उनकी जमीन पुल के दूसरे ओर है। पढ़ाई करने के लिए भी कई ग्रामीण बच्चे नरसिंहगढ़ के स्कूल में जाते हैं, पुल बंद हो जाने से उन्हें 50 किमी. का चक्कर लगाकर नरसिंहगढ़ जाना पड़ेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा ने बताया अभी यह नहीं बताया जा सकता कि पुल का निर्माण कब शुरू होगा लेकिन सुरक्षा के कारणों से पुल पर आवागमन बंद कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि अगर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था प्रशासन नहीं करता है तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हमारे परिवार की रोजी- रोटी का सवाल है।