scriptरेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 में भरा पानी, 4 घंटे लेट हुईं ट्रेनें | mp news filled in platforms 1 and 2 at shahdol railway station trains delayed by 4 hours | Patrika News
शहडोल

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 में भरा पानी, 4 घंटे लेट हुईं ट्रेनें

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल में लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 में पानी भर गया। जिसके कारण ट्रेनें लेट हो गईँ।

शहडोलJul 06, 2025 / 07:30 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 में पानी भर गया है। जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। यहां से गुजरने वाले ट्रेनें लेट चल रही हैं।

पूरा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है। यहां पर तेज बारिश के कारण रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म 1 और 2 पर पानी भर गया। जिसके कारण ट्रेनें 3-4 घंटे लेट चल रही हैं। ऐसे ही शहडोल-रायपुर-पड़रिया मार्ग बाधित हो गया है। पोंडानाला उफान पर आ गया। यहां पर कार बह गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक की जान बचाई गई।


जीआरपी थाना हुआ जलमग्न


रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी थाना पानी भर गया। जिसके कारण थाने में रखे हुए कागजात, कंप्यूटर, फाइलें सहित अन्य उपकरण डूब गए। पुलिसकर्मी बाल्टी के सहारे पानी निकालते नजर आए।


जिला अस्पताल में भर गया पानी


कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में पानी भर गया। यहीं नहीं दो और वार्डों में जलभराव की स्थिति बन गई। निकासी न होने के कारण मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। साथ मेडिकल कॉलेज से भी संपर्क टूट गया है। नाले में अधिक जलभराव होने कारण स्टाफ फंसा हुआ है।

Hindi News / Shahdol / रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 में भरा पानी, 4 घंटे लेट हुईं ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो