scriptएसीएस शुक्ला का 5वीं बार ट्रांसफर, राजेश राजौरा को बड़ी जिम्मेदारी का संकेत, नदी जोड़ो परियोजना से होंगे अलग | ias transfer mp cm will be given Big responsibility to acs rajesh rajora give indication | Patrika News
भोपाल

एसीएस शुक्ला का 5वीं बार ट्रांसफर, राजेश राजौरा को बड़ी जिम्मेदारी का संकेत, नदी जोड़ो परियोजना से होंगे अलग

IAS Transfer: एमपी में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सीएम मोहन यादव ने 4 एसीएस, 9 IAS ऑफिसर बदले, मंडलोई को सीएमओ का पद सौंपा, तो एसीएस राजेश राजौर की जिम्मेदारी को लेकर दिए बड़े संकेत….

भोपालJul 07, 2025 / 08:26 am

Sanjana Kumar

IAS Transfer in MP

IAS Transfer in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)

IAS Transfer: मोहन सरकार ने रविवार रात 9 सीनियर आइएएस अफसर बदल दिए। सीएम डॉ. मोहन यादव की मुख्य सचिव (सीएस) अनुराग जैन की चर्चा के बाद तबादला सूची जारी कर दी। सीएस अनुराग जैन और एसीएस जेएन कंसोटिया के बाद सबसे वरिष्ठ आइएएस व अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा की जिम्मेदारी बदल दी। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से मुक्त कर दिया पर पहले की ज्यादातर जिमेदारियां यथावत रखी हैं। सीएमओ का जिम्मा एसीएस नीरज मंडलोई को दिया। उनके पास ऊर्जा विभाग भी रहेगा।
मंडलोई पूर्व सीएम भगवंत राव मंडलोई के पोते व आइएएस विनोद मंडलोई के बेटे हैं। माना जाता है, उन्हें राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभव पीढिय़ों से मिले हैं। इसका लाभ सरकार को मिलेगा। इनके बाद कुछ और आइएएस के नाम की सूची आने की भी चर्चा है। बर्णवाल से ली सहकारिता, आहूजा को जिम्मा प्रमुख सचिव डीजी आहुजा को मछुआ कल्याण के साथ सहकारिता की भी कमान सौंपी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए महत्वकांक्षी माना जा रहा यह विभाग पहले एसीएस अशोक बर्णवाल के पास था।
वहीं, सचिव एम. सेलवेन्द्रन से किसान कल्याण व कृषि विभाग लेकर निशांत वरवड़े को दिया। वे उच्च शिक्षा आयुक्त थे। अब यह विभाग प्रबल सिपाहा के पास होगा। एम. सेलवेन्द्रन जीएडी कार्मिक देखेंगे। वहीं मप्र वित्त निगम की प्रबंधक संचालक राखी सहाय को लोक सेवा आयोग का जिम्मा दिया है।

ऐसे संकेत इसलिए

-सीएस के बाद सबसे सीनियर कंसोटिया, अगले माह होंगे रिटायर्ड, तब राजौरा ही सबसे वरिष्ठ

सीएमओ की जिम्मेदारी से मुक्त एसीएस डॉ. राजेश राजौरा सीएस की दौड़ में शामिल रहे हैं। 30 सितंबर 2024 की सुबह तक भोपाल से लेकर दिल्ली तक उनके सीएस बनने की चर्चा थी। ऐन वक्त पर स्थिति बदली। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आइएएस अनुराग जैन सीएस बनाए गए। अगस्त में सीएस का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
चर्चा है कि उन्हें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के सीएस की तरह 6 माह का एक्सटेंशन मिल सकता है। यदि दो एक्सटेंशन मिले तो वे 14 माह बाद रिटायर होंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वरिष्ठता में एसीएस जेएन कंसोटिया सबसे आगे होंगे, लेकिन वे अगस्त में रिटायर हो जाएंगे। तब राजौरा ही प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आइएएस होंगे। उन्हें मुख्य जिम्मेदारियों से मुक्त कर भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा है। बता दें, राजौरा 11 जून 2024 को सीएमओ में एसीएस बनाए गए थे।

नदी जोड़ो जैसी परियोजना वाले विभाग से भी राजौरा को अलग करने के संकेत

अभी जल-संसाधन विभाग के पास केन-बेतवा व पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो जैसी बड़ी परियोजनाएं हैं। इसी विभाग के तहत दुनिया की सबसे बड़ी कही जाने वाली ताप्ती मेगा ग्राउंड वाटर रिचार्ज परियोजना भी होंगी। इस पर मप्र और महाराष्ट्र के बीच सहमति बन चुकी है। एसीएस राजौरा सीएमओ के साथ इस विभाग का जिम्मा भी देख रहे थे। अब उन्हें इस विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आगे यह विभाग भी उनसे लिया जा सकता है।

एसीएस शुक्ला को जीएडी, दुबे को नगरीय विकास

नगरीय विकास विभाग के एसीएस संजय कुमार शुक्ला को सामान्य प्रशासन का जिम्मा दिया है। 19 माह में यह उनका 5वां तबादला है। वहीं, काफी कम अवधि में गृह से हटाकर सामान्य प्रशासन में भेजे गए एसीएस संजय दुबे को हटाकर नगरीय विकास का मुखिया बनाया है।

Hindi News / Bhopal / एसीएस शुक्ला का 5वीं बार ट्रांसफर, राजेश राजौरा को बड़ी जिम्मेदारी का संकेत, नदी जोड़ो परियोजना से होंगे अलग

ट्रेंडिंग वीडियो