महलपुर पाठा के प्राचीन और प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर से कई किंवदंतियां जुड़ी हुई हैं। कहा जाता है कि यहां आला-ऊदल भी पूजन करने आते थे। श्री राधा-कृष्ण मंदिर के साथ यह स्थान ढक्कन मेला के लिए भी जाना जाता है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह करीब 11 बजे महलपुर पाठा (Shriradha Krishna Temple Mahalpur Patha)पहुंचे। जिला प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, स्थानीय विधायक प्रभुराम चौधरी भी उनके साथ थे।
बन जाएगा ‘वृंदावन’
महलपुर पाठा मंदिर में स्थापित श्रीकृष्ण, राधा और रुकमणि की खूबसूरत प्रतिमाएं एक ही पत्थर पर उकेरी गई हैं। मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश शुक्ला बताते हैं कि मंदिर 7 सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। पहले यहां छोटी सी मढ़िया थीं जिसे 1960 में मंदिर का रूप दिया गया। मंदिर के पास एक बावड़ी भी है। भगवान कृष्ण और राधा का यह मंदिर घने जंगल में है। यहां आकर वृंदावन के निधि वन की सहज ही याद आ जाती है। अब इसे संवारा जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर सीएम मोहन यादव ने यहां भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महलपुर पाठा में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने विरासत को सहेजने के लिए अनेक विकास कार्य शुरू किए हैं। महलपुर पाठा के मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्यतम रूप प्रदान किया जाएगा और आगामी वर्षों में यहां विशाल मेले का आयोजन भी होगा।
किले की भी सुध ली
राधा कृष्ण मंदिर के पास ही जंगल में एक विशाल किले के खंडहर हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले यहां महल था। इसी के नाम पर गांव का नाम महलपुर पाठा पड़ा। किले की कुछ दीवारें और मीनारें आज भी हैं। सीएम मोहन यादव ने किले की भी सुध ली। उन्होंने कहा कि अगली बार रायसेन के किले में जिले के विकास की बैठक होगी। खास बात यह है कि सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंदिर में पहले भी आ चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के उपचुनाव के समय भी यहां आए थे और रात रुके थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले महलपुर पाठा गांव में एक रात गुजारी थी।
बता दें कि मंदिर में स्थापित एक शिलालेख से इसके संवत् 1354 अर्थात वर्ष 1297 ईस्वी में निर्मित होने की जानकारी मिलती है। मंदिर में विष्णु यज्ञ भी होता है। मंदिर के पास स्थित किले में 51 बावड़ियां हैं। पास के जंगल से जैन परंपरा के भगवान आदिनाथ की मूर्ति भी मिली थी, जो अब देवनगर में स्थापित है। मंदिर के पास ही शिवलिंग, नंदी, गणेश और नागदेवता सहित नटराज की भी मूर्तियां हैं।
महलपुर पाठा में बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर
सीएम मोहन यादव ने मंदिर निर्माण के संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा— महलपुर पाठा में बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर … आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गैरतगंज, जिला रायसेन में 136 करोड़ रुपये से अधिक के 90 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। रायसेन, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहा है, जहाँ युवाओं व महिलाओं को रोजगार मिलेगा, गरीबों की जिंदगी बदलेगी और किसानों को सम्मान मिलेगा।