scriptसीएम का बड़ा ऐलान, टॉप करने वाले बच्चों को साइकिल की जगह मिलेगा ये इनाम | cm announces e-bikes reward for top students mp news | Patrika News
भोपाल

सीएम का बड़ा ऐलान, टॉप करने वाले बच्चों को साइकिल की जगह मिलेगा ये इनाम

reward for top students: राजधानी में कमला नेहरू सांदीपनि स्कूल कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि पढ़ाई में टॉप करने वाले बच्चों को अगले महीने से ई-बाइक (e-bikes) दी जाएगी। (mp news)

भोपालJul 11, 2025 / 09:16 am

Akash Dewani

cm mohan yadav announces e-bikes reward for top students mp news

cm mohan yadav announces e-bikes reward for top students
(फोटो सोर्स- CMO Madhya Pradesh)

reward for top students: अच्छी पढ़ाई से स्कूल में पहला स्थान पाने वाले बच्चों को अगले ही महीने ई-बाइक देंगे। पेट्रोल की चिंता मत करना, क्योंकि ई-बाइक देंगे। इससे पेट्रोल का चक्कर ही खत्म हो जाएगा। सीएम मोहन यादव ने राजधानी के कमला नेहरु सांदीपनि स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बातें कहीं। (mp news)
उन्होंने 50 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। सीएम ने कहा-इस बार 94 हजार बच्चों को लैपटॉप की राशि दी। अगली बार 1 लाख मेधावी वि‌द्यार्थियों को लैपटॉप खरीदकर देंगे। उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान किया। mp news

100% परिणाम ने लिए इन जिलों को पुरस्कार

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए महू, देवास, नरसिंहपुर के स्कूलों को 5-5 लाख का पुरस्कार दिया। सभी जिलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम में 4.30 लाख विद्यार्थियों को साइकिलें बांटी। बता दें, स्कूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक छात्र-छात्रा पात्र होंगे। हर स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले एक को ई-बाइक मिलेगी। छात्र पेट्रोल व ई-बाइक का विकल्प दे सकते हैं।

सीएम की और भी खास घोषणाएं

  • उज्जैन में आइआइटी का सैटेलाइट सेंटर शुरू होगा।
  • दो साल में एमबीबीएस की सीटें 10 हजार करेंगे। मप्र इकलौता, जहां नीट पास करने के बाद सरकार मेडिकल एजुकेशन में भरपूर सहयोग दे रही है।
  • 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 1500 रुपए।

इंदौर में आज मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव

प्रदेश में रियल एस्टेट में निवेश बढ़ाने के लिए शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025- सिटीज ऑफ टुमॉरो का आयोजन होगा। सीएम कॉन्क्लेव में होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों से संवाद करेंगे। यह आयोजन प्रदेश में शहरी विकास के ब्लूप्रिंट व भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित रहेगा।

Hindi News / Bhopal / सीएम का बड़ा ऐलान, टॉप करने वाले बच्चों को साइकिल की जगह मिलेगा ये इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो