यहां बनेंगे चौराहे
- कलियासोत नहर से बावड़िया ब्रिज रोड पर पांच किमी लंबाई में नहर तिराहा चूनाभट्टी थाना क्रॉसिंग, शाहपुरा थाना क्रॉसिंग व बावडिया ब्रिज के पहले क्रॉसिंग।
- केरवा से सेमरी चार लेन रोड तक पांच किमी में क्रॉसिंग, सनखेड़ी रोड क्रॉसिंग, मानसरोवर क्रॉसिंग और सेमरी प्रधानमंत्री सड़क क्रॉसिंग।
- अरेरा हिल्स मंत्रालय रोड पर चौराहा, एमएलए रेस्ट हाउस तिराहा।
- सलैया रोड पर रोहित नगर चौराहा, सलैया रोड चौराहा, आकृति इको सिटी चौराहा व बीडीए कॉलोनी।
समिति की बैठक में फैसला
पीडब्ल्यूडी सीई संजय मस्के ने बताया कि जिला यातायात समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए थे। उनके आधार पर चौराहों, तिराहों को विकसित करने की योजना बनायी गयी है। ब्रिज एप्रोच पर पहले फोकस है।
हमीदिया रोड बड़ी चुनौती
पीडब्लयूडी के लिए हमीदिया रोड सबसे बड़ी चुनौती है। यहां सीसी का काम हो रहा है। अल्पना तिराहा समेत सेंट्रल लाइब्रेरी तिराहा बेहाल है। लेकिन यहां आसपास निर्माण से जगह नहीं बची। इससे निपटना बड़ी चुनौती है।