scriptPWD बनाएगा अंदरुनी सड़कें, पहले चरण में 42 सड़कों का होगा निर्माण | MP News PWD will build internal roads, 42 roads will be constructed in first phase | Patrika News
भोपाल

PWD बनाएगा अंदरुनी सड़कें, पहले चरण में 42 सड़कों का होगा निर्माण

MP News: पीडब्ल्यूडी अब राजधानी भोपाल की अंदरुनी सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। अब तक गलियों और कॉलोनियों के अंदर की सड़कों को नगर निगम बनाता था लेकिन ये पहली बार होगा जब पीडब्ल्यूडी जमीनी काम शुरू करेगा।

भोपालJul 24, 2025 / 09:56 am

Avantika Pandey

PWD will build internal roads

PWD will build internal roads (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: पीडब्ल्यूडी अब राजधानी भोपाल की अंदरुनी सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। अब तक गलियों और कॉलोनियों के अंदर की सड़कों को नगर निगम बनाता था लेकिन ये पहली बार होगा जब पीडब्ल्यूडी जमीनी काम शुरू करेगा। शुरुआती में 22 क्षेत्र की 42 सड़कों को चुना गया है। इनमें से सात क्षेत्रों की सड़कों के लिए निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 करोड़ रुपए की राशि से इन्हें तैयार किया जाएगा। बारिश के बाद यहां काम शुरू होगा। गौरतलब है कि हाल के बजट में शासन ने शहर की अंदरूनी सड़कों को भी पीडब्ल्यूडी से बनवाना तय किया था। इसके लिए अलग से बजट भी तय किया था।

पहले चरण में ये रोड बनेंगी

  • 4.68 करोड़ रुपए डीआरपी लाइन नेहरू नगर की सभी अंधरुनी सड़कें(Road)
  • 4.29 करोड़ रुपए वार्ड क्रमांक 26 बरखेड़ी खुर्द में भवंस भारती स्कूल से दुर्गा मंदिर, वीला भवन के पास सीसी रोड।
  • 3.83 करोड़ रुपए तुलसी नगर पहुंच मार्ग, 45 बंगला, नार्थ टीटी नगर रोड बीटी रिन्यूअल।
  • 4.68 करोड़ रुपए एलबीएलआइ से मनीषा मार्केट मार्ग।
  • 3.02 करोड़ रुपए हबीबगंज पुलिस स्टेशन से सुभाष स्कूल, साउथ टीटी नगर मार्ग निर्माण।
  • 3.99 करोड़ रुपए कैंपियन स्कूल, 1100 क्वार्टर, 1100 चौराहा से भोजपुर क्लब रोड।
  • 0.45 करोड़ रुपए सीएपीटी कान्हासैया व संबंधित मार्ग।

एजेंसियां होंगी तय

PWD will build internal roads
PWD will build internal roads (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Hindi News / Bhopal / PWD बनाएगा अंदरुनी सड़कें, पहले चरण में 42 सड़कों का होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो