scriptअगस्त में त्योहारों की धूम… कब है रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी? देखें पूरी लिस्ट | August 2025 festivals List When is Rakshabandhan, Janmashtami, Teej and Ganesh Chaturthi | Patrika News
भोपाल

अगस्त में त्योहारों की धूम… कब है रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी? देखें पूरी लिस्ट

August 2025 festivals List: जानिए अगस्त में कब है रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी?

भोपालAug 01, 2025 / 11:03 am

Avantika Pandey

august 2025 vrat and tyohar

अगस्त में त्योहारों की धूम (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

August 2025 festivals List: अगस्त माह की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इस समय हिंदी माह के हिसाब से सावन माह भी चल रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में अगस्त माह में सावन-भादौ माह के संगम में अनेक त्योहारों की धूम रहेगी। इस दौरान राष्ट्रपर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ कई त्योहारों की रौनक शहर में छाई रहेगी। शहर में हर दूसरे दिन एक व्रत, पर्व रहेगा। इस समय सावन के पवित्र माह में शहर में भक्ति का नजारा दिखाई दे रहा है। अगस्त में जहां रक्षाबंधन, भुजरिया, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव के साथ-साथ आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस का भी जश्न भी दिखाई देगा।

अगस्त के प्रमुख तीज त्योहार

  • ०4 अगस्त चौथा सावन सोमवार
  • ०5 अगस्त पुत्रदा एकादशी
  • ०6 अगस्त प्रदोष व्रत
  • ०9 अगस्त रक्षाबंधन(Rakshabandhan), श्रावणी पर्व
  • 10 अगस्त भुजरिया
  • 14 अगस्त हलषष्ठी
  • 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(Janmashtami)
  • 17 अगस्त गोगा नवमी
  • 19 अगस्त जया एकादशी
  • 20 अगस्त प्रदोष व्रत
  • 23 अगस्त कुशोत्पाटनी अमावस्या
  • 26 अगस्त हरतालिका तीज
  • 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव प्रारंभ
  • 28 अगस्त ऋषि पंचमी
  • 30 अगस्त संतान सप्तमी
  • 31 अगस्त राधा अष्टमी
  • 21 अगस्त गुरु पुष्य योग
  • 18 और 21 अगस्त अमृत सिद्धि योग
  • 30 अगस्त त्रिपुष्कर योग

सात बार सर्वार्थ सिद्धि, दो बार आएगा अमृत सिद्धि योग

अगस्त में खरीदारी के लिए भी शुभ योग विद्यमान रहेंगे। सभी प्रकार के सिद्धि प्रदान करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे माह सात बार आएगा। इसमें 21 अगस्त को गुरु पुष्य योग का संयोग बनेगा, इसी प्रकार दो बार अमृत सिद्धि और एक बार त्रिपुष्कर योग का संयोग भी बनेगा।

ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन

अगस्त माह में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा, इसके कई शुभ अशुभ प्रभाव दिखाई देंगे। सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, इसी प्रकार वक्री चल रहे बुध 4 अगस्त को मार्गी होंगे और 29 को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के इस बदलाव से व्यापार जगत में कई तरह के परिवर्तन दिखाई देंगे। इसी प्रकार 19 अगस्त को शुक्र का प्रवेश कर्क राशि में होगा।

Hindi News / Bhopal / अगस्त में त्योहारों की धूम… कब है रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी? देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो