21 क्विंटल बर्फ का श्रृंगार हरणी महादेव मंदिर में सावन के आखरी दिन रक्षा बंधन पर्व पर बाबा बर्फानी की तर्ज पर 21 क्विंटल बर्फ से स्वयं भू शिवलिंग (गुप्तेश्वर महादेव) का श्रृंगार किया गया। इसमें सभी भक्तों शिव राज गुर्जर, मुकेश जाजुंदा, शंकर सोमवाल, अंकित कालिया, नितिन पुरषानी, आशुतोष जाट, कार्तिक जाट, आदित्य पोखरना का सहयोग रहा।
सूखा बीता अंतिम दिन भीलवाड़ा में श्रावण मास का अंतिम दिन सूखा बीता। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज धूप खिली। इससे तापमान बढ़ने से लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि दिन में कई बार बादल भी छाए रहे।
बालाजी मंदिर में अनुष्ठान की पूर्णाहुति व यज्ञ बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में 11 जुलाई से शुरू हुई मासिक शिवपूजन अनुष्ठान शनिवार को रक्षाबंधन पर सम्पूर्ण हुआ। इसमें प्रतिदिन विभिन्न भक्तों की ओर से शिव पूजन, अभिषेक, आरती की गई। प्रतिदिन 21 पंडितों की ओर से नमक चमक रुद्राभिषेक, शिव स्तुतियां की गई। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि दोपहर को आरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।