scriptराजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर चलने लगी नाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त | Flood like situation in Bhilwara district of Rajasthan boat on the road | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर चलने लगी नाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bhilwara Heavy Rain: बंगाल की खाड़ी से उठे नए डिप्रेशन सिस्टम के असर से राजस्थान में तीसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के चलते जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है।

भीलवाड़ाJul 28, 2025 / 03:33 pm

Anil Prajapat

Heavy-rain-in-Bhilwara-3-1

Flood-like situation in Bijolia, with a boat seen on the road in the inset. Photo: Patrika

गिरधर पाराशर
भीलवाड़ा। बंगाल की खाड़ी से उठे नए डिप्रेशन सिस्टम के असर से राजस्थान में तीसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीलवाड़ा के बिजौलिया क्षेत्र में बीते 15 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बा​ढ़ जैसे हालात बन गए है।
सड़कें दरिया बन गई है और नदी नाले उफान पर है। हालात ऐसे है कि सड़क पर भरे बारिश के पानी में नाव चलने लगी है।बिजौलिया क्षेत्र के गांवों में मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। सिविल डिफेंस की टीम ने पानी के बीच फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए है। नाविक ने नाव चलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। मौसम विभाग के अनुसार बिजौलिया क्षेत्र में 136 मिमी बारिश दर्ज की गई। एरु नदी उफान पर होने से आसपास के गांवों में पानी भर गया।
Bhilwara heavy rain

श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

प्रसिद्ध तिलस्वा महादेव मंदिर मार्ग में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंदिर के आसपास की गलियों, दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Bhilwara heavy rain

प्रशासन अलर्ट, रात 3 बजे से राहत कार्य शुरू

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 3 बजे प्रशासन मौके पर सक्रिय हुआ। तहसीलदार ललित डिडवानिया, कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
Bhilwara heavy rain

पुलिया पर पानी का तेज बहाव, खेतों में भरा पानी

बिजौलिया कस्बे की छाई की पुलिया और कैसरगंज की पुलिया पर पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी भरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
Bhilwara heavy rain

प्रशासन की अपील- सतर्क रहे, घरों में रहे

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल भारी बारिश का दौर चल रहा है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़क पर चलने लगी नाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो