scriptMonsoon: सीजन की भारी बारिश से जलमग्न हुआ जयपुर, सड़कों पर धंस गए वाहन, डूबी पुलिस की गाड़ी, देखें तस्वीरें | Photos: Monsoon Highest Rainfall In Jaipur Submerged Vehicles Sunk On Roads Police Car Drowned | Patrika News
जयपुर

Monsoon: सीजन की भारी बारिश से जलमग्न हुआ जयपुर, सड़कों पर धंस गए वाहन, डूबी पुलिस की गाड़ी, देखें तस्वीरें

Highest Rainfall: बालाजी मोड़, मालवीय नगर, जवाहर सर्कल, गांधी पथ, बीटू बाइपास अंडरपास, टोंक रोड और जगतपुरा पुलिया जैसे कई रास्तों पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा।

जयपुरJul 29, 2025 / 01:21 pm

Akshita Deora

play icon image

जयपुर में बारिश (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)

Jaipur Rain Images: सीजन की पहली तेज़ बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सोमवार शाम की मूसलाधार बारिश ने जयपुर को घंटों के लिए थाम दिया। विभाग के अनुसार ये सीजन में अभी तक की सबसे भारी बारिश है। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)

संबंधित खबरें

rain
जयपुर में शाम करीब 6 बजे अचानक बदले मौसम ने पूरे शहर को चौंका दिया। 2 घंटे की तेज बारिश के बाद कई इलाकों में दो-तीन फीट तक पानी भर गया। सबसे पहले निचले इलाके डूबे, फिर कॉलोनियों, अस्पतालों और मुख्य सड़कों तक पानी पहुंच गया। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
rain
बारिश रुकने के बाद जब लोग घरों की ओर निकले तो जगह-जगह लगे लंबे जाम से परेशान हो गए। बालाजी मोड़, मालवीय नगर, जवाहर सर्कल, गांधी पथ, बीटू बाइपास अंडरपास, टोंक रोड और जगतपुरा पुलिया जैसे कई रास्तों पर घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
rain
रेलवे स्टेशन और मेट्रो पार्किंग तक पानी भर गया और कई गाड़ियां डूब गईं। एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी जलभराव और सड़क धंसने से यात्री फंस गए। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)

rain
सीकर रोड पर हाल ही में बनी 26.52 करोड़ की ड्रेनेज लाइन पहली ही बारिश में फेल हो गई। अधिकारियों ने सफाई दी कि जालियों में कचरा फंसने से निकासी रुकी। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
rain
अजमेर पुलिया के नीचे चल रहे सीवर कार्य के दौरान सड़क धंस गई, जहां 30 से ज्यादा बसें फंस गईं। कई जगह वाहन पलटने से लोग घायल भी हुए। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)

rain
तेज बारिश के कारण जवाहर नगर कच्ची बस्ती के निचले इलाकों में पानी जमा होने लग गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मड पंप लगाकर देर रात तक पानी निकाला गया। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)
rain
वहीं जयपुर के कल्याण नगर अंडर पास में तो इतना पानी था कि पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह से डूब गई। (फोटो: अनुग्रह सोलोमन पत्रिका)

rain

Hindi News / Jaipur / Monsoon: सीजन की भारी बारिश से जलमग्न हुआ जयपुर, सड़कों पर धंस गए वाहन, डूबी पुलिस की गाड़ी, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो