पछतावे पर रो रहा, फिर कहता दोस्त नहीं धोखेबाज पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अपने किए के पछतावे पर रो पड़ता है। वह कहता है कि उसने अपने दोनों दोस्तों को क्यूं मारा। अब उसका कोई दोस्त नहीं रहा। पलभर में वह कहता है कि दोनों दोस्त धोखेबाज थे। तीनों की हत्या करके प्राइवेट पार्ट काटने को लेकर पुलिस ने कई तरह के सवाल किए। इस पर बात बदल रहा है। उसका कहना था कि वह सेक्स वर्कर यूज करता था। विदेशी वर्कर के भी संपर्क में रहा, लेकिन दोस्तों की तरफ से शादी को लेकर झांसा ही मिलने से वह गुस्से में था। उसने कई बार अपने दोस्तों व परिचितों पर भी हमला किया।
अकेले हवालात में रखा, अजमेर जेल भेजने पर विचार: आरोपी दीपक को सुभाषनगर थाने की हवालात में अकेले रखा गया है। ताकि दूसरे आरोपियों को नुकसान नहीं पहुंचा सकें। उस पर चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है। इसके लिए अलग से संतरी हवालात के बाहर बैठाया गया है। एसपी धर्मेन्द्रसिंह, डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई व मनीष बडगुर्जर भी उससे पूछताछ कर चुके है। सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर व प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया भी उससे लगातार पूछताछ कर रहे है।
मौज मस्ती पर बहाया पैसा, अंधविश्वास के शक में ली जान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सनकी है। आरोपी ने बताया कि उसने मोनू व संदीप पर मौज मस्ती के लिए बहुत पैसा बहाया। इसके बावजूद भी वह दोनों उस पर जादू-टोना करना चाह रहे थे। इससे ना शादी हो रही थी ना की काम-धंधे में मन लग रहा था। इसी के चलते मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे दोनों को पार्टी करने के बहाने घर बुलाया। यहां तीनों ने बैठकर शराब पी। उसके बाद दोस्तों से झगड़ा किया और जादू-टोने करने का आरोप लगाया। सबसे पहले उसने मोनू के सिर पर हमला किया। उसके निढ़ाल होकर गिरने पर उसने संदीप से कहा, अब तेरा नंबर है। यह कहते हुए उसने संदीप पर भी हमला कर दिया। नशे की हालत में उसने दोनों के सिर पर गैस सिलेंडर से भी वार किए। दोपहर बारह बजे बाद घर को ताला लगाकर निकल गया।