scriptस्वस्थ्य महकमे की टूटी नींद: झोलाछाप का अवैध दवाखाना हटवाया | Patrika News
भीलवाड़ा

स्वस्थ्य महकमे की टूटी नींद: झोलाछाप का अवैध दवाखाना हटवाया

– विशेष टीम ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई
– विभाग ने आमजन से की योग्य चिकित्सकों से परामर्श की अपील

भीलवाड़ाApr 27, 2025 / 11:49 am

Suresh Jain

Health department's sleep broken: quack's illegal dispensary removed

Health department’s sleep broken: quack’s illegal dispensary removed

भीलवाड़ा शहर में हरणी महादेव रोड पर तेजसिंह सर्किल के समीप अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप के आयुर्वेदिक दवाखाने को शनिवार सुबह स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने हटवा दिया। राजस्थान पत्रिका के शनिवार के अंक में झोलाछाप का अवैध आयुर्वेदिक दवाखाना, शर्तिया इलाज का कर रहे दावा, महकमा नहीं दे रहा ध्यान शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद स्वस्थ्य महकमे की नींद टूटी। खबर पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अवैध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी क्लीनिक पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि यह झोलाछाप क्लीनिक बिना किसी वैध पंजीयन और चिकित्सकीय योग्यता के संचालित किया जा रहा था, जिसमें संतानहीनता व गंभीर रोगों के शर्तिया इलाज का झूठा दावा कर आमजन को गुमराह किया जा रहा था। सीएमएचओ डॉ. सीपी. गोस्वामी के निर्देश पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी मनीष कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने क्लीनिक को तत्काल वहां से हटवाया।
कंट्रोल रूम में दे सूचना

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि यदि जिले में कहीं भी ऐसा अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा है तो आमजन जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 01482-232643 पर सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। विभाग ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर केवल पंजीकृत और योग्य चिकित्सकों से ही परामर्श लें, ताकि अनावश्यक खतरे से बचा जा सके।

Hindi News / Bhilwara / स्वस्थ्य महकमे की टूटी नींद: झोलाछाप का अवैध दवाखाना हटवाया

ट्रेंडिंग वीडियो