आएंगे दसवीं स्तर के सवाल सरकार ने कुल 53,749 पदों में से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित है। भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 10वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित के सवाल पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच कंप्यूटर या टैबलेट से होगी।
केस-1: आवेदक सुरेश शर्मा (नाम परिवर्तित) ने बताया कि बीएससी करने के बाद वो निजी कॉलेज से बीएड कर रहा है। उसने चपरासी पद के लिए फार्म भरा है। बेरोजगारी के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। अब यहां आवेदन किया है ताकि रोजगार मिल सके।
केस-2: भीलवाड़ा के राधेश्याम (परिवर्तित नाम) का कहना है कि उसने बीएससी बीएड की है लेकिन अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है। एक बार चपरासी की नौकरी लग जाए। फिर तो उनकी डिग्रियां ही उन्हें प्रमोशन दिला देंगी।